भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज की समाप्ति हो चुकी है। जहां इस सीरीज को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 2-1 से अपने नाम कर लिया। दरअसल, इन दोनों टीमों के बीच सीरीज का आखिरी व निर्णायक मुकाबला 22 मार्च को छिपा के स्टेडियम में खेला गया। जहां पर करो या मरो के इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
ऐसा रहा मैच का पूरा हाल
पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने ओपनर बल्लेबाज मिचेल मार्श के शानदार 47 रन तथा विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी के शानदार 38 रनों की पारी की बदौलत 49 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 269 रन बनाने में कामयाब रहे।
हालांकि की इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम द्वारा मिले 270 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही भारतीय टीम के दोनों अपने बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए कुल 65 रन जोड़े, परंतु इसके बाद जैसे भारतीय टीम को किसी की नजर ही लग गई। क्योंकि इसके बाद पूरी भारतीय टीम केवल 248 रनों पर ही ऑल आउट हो गई।
— Manvi Nautiyal (@ManviNautiyal) March 22, 2023
हार के बावजूद जश्न मनाते नजर आए विराट एवं राहुल
और इस तरह से इस करो या मरो के मुकाबले में भारतीय टीम को 21 रनों से हार का सामना करना पड़ा। वहीं जहां एक ओर भारतीय टीम के हार की वजह से भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अभी ज्यादा दुखी नजर आए तो वहीं दूसरी ओर पूर्व कप्तान विराट कोहली और ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल ऑस्ट्रेलियाई टीम के हार के बाद भी ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ जश्न मनाते हुए नजर आए।
आईसीसी वनडे रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंची ऑस्ट्रेलियाई टीम
हालांकि इस दौरान उनका यह वीडियो कैमरे में कैद हो गया और इस समय सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वही उनके इस व्यवहार से भारतीय क्रिकेट फैंस उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। वही हम आपको बता दें कि, ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस आखिरी मुकाबले को जीत सीरीज को 2-1 से अपने नाम करने के अलावा आईसीसी वनडे रैंकिंग में भारतीय टीम को पछाड़कर पहले स्थान पर भी पहुंच चुकी है।