भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की एक दिवसीय सीरीज का पहला मैच आज आने की 17 मार्च शुक्रवार को मुंबई में स्थित वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया जो की भारतीय टीम के लिए काफी अच्छा फैसला साबित हुआ.
पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के बल्लेबाज 35.4 ओवर में केवल 188 रनों के निजी स्कोर पर आल आउट हो गए. जवाब में भारतीय क्रिकेट टीम 39.5 ओवर में केवल 5 विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया और मैच को 5 विकेट से जीत कर अपने नाम कर लिया.
कुछ इस प्रकार की रही पहली इनिंग
ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की तरफ से बल्लेबाजी करने के लिए उतरे. जहाँ ट्रेविस हेड केवल 5 रन बनाकर आउट हो गए. दूसरी तरफ मिचेल मार्स ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 81 रनों की धमाकेदार परी खेली. उसके बाद कप्तान स्टीव स्मिथ बल्लेबाजी करने के लिए आये और केवल 22 रन बनाकर हार्दिक पंड्या के शिकार हो गए. फिर उसके बाद लगातार विकेट का पतन होना शुरू हो गया. इस दौरान मारनुश लेबुशेन 15 रन, जोष इंग्लिश 26 रन और कमेरों ग्रीन 12 रन बनाकर आउट हो गए. इनके अलावा टीम का कोई भी बल्लेबाज 10 रन का आंकड़ा भी पार करने में कामयाब नहीं हो पाया और केवल 188 रानों पेर आल आउट हो गई.
5 विकेट से हुई भारतीय टीम की जीत
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम द्वारा मिले 188 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय क्रिकेट टीम की शुरुआत बेहद खराब हुई. भारतीय क्रिकेट टीम की टॉप आर्डर बुरी तरीके से फ्लॉप साबित हुई. इस दौरान ओपनर बल्लेबाज इशान किशन, 3 रन, शुभमन गिल 20 रन, टीम किरण मशीन कहे जाने वाले विराट कोहली 4 रन और सूर्यकुमार यादव 0 रन बनाकर धड़ाधड़ आउट हो गए. इसके बाद मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करनी उतरे विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और कप्तान हार्दिक पंड्या ने भारतीय टीम की पारी को संभाला।
कप्तान हार्दिक पंड्या ने 25 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. उसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम के खतरनाक आल राउंडर प्लेयर रविंद्र जडेजा ने 45 रनों की अविश्वसनीय पारी खेली. पर भारतीय क्रिकेट टीम को जीत दिलाने में केएल राहुल ने अपना अहम योगदान दिया. उन्होंने 7 चौकी और 1 गगनचुंबी छक्के की मदद से 75 रनों की शानदार पारी खेली. कल राहुल की पारी की वजह से भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम द्वारा मिले लक्ष्य को 39.5 ओवर में केवल 5 विकेट खोकर पूरा कर लिया.
भारतीय क्रिकेट टीम इस सीरीज में 1-0 से लीड में है. इस सीरीज का दूसरा मुकाबला 19 मार्च रविवार को दोपहर 1: 30 बजे से खेला जाएगा.