क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर की साऊथ अफ्रीका के खिलाफ खेली शानदार 200 रनों की पारी, देखें full हाईलाइट

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का आज के दशक में भी हर एक क्रिकेट प्रशंसक दीवाना है। इस शानदार खिलाड़ी ने भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से खेलते हुए पूरी दुनिया में भारतीय टीम के साथ-साथ अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है। गौरतलब है कि ग्वालियर में 24 फरवरी 2010 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक दिवसीय मुकाबले में तेंदुलकर ने 147 गेंदों पर 25 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 200 रन की नाबाद पारी खेली थी। यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इस प्रारूप में पहली बार था, जब किसी खिलाड़ी ने दोहरा शतक जड़ा हो।

सचिन की शानदार बैटिंग 

सचिन तेंदुलकर ने 147 गेंदों पर अपनी डबल सेंचुरी पूरी की थी. उन्होंने यह रिकॉर्डतोड़ पारी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में खेली थी. सचिन की धामाकेदार पारी के दम पर भारत ने 50 ओवर में 3 विकेट पर 401 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था. इसके बाद भारतीय गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी के दम पर प्रोटियाज टीम 248 रन पर सिमट गई. टीम इंडिया ने 153 रन से मुकाबले को अपने नाम कर घरेलू वनडे सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाने में सफल रही थी. भारत की ओर से पेसर एस श्रीसंत ने सबसे अधिक 3 विकेट चटकाए जबकि आशीष नेहरा, रविंद्र जडेजा और यूसुफ पठान को 2-2 विकेट मिले। तेंदुलकर को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top