इन दिनों भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। जहां इस सीरीज का पहला मुकाबला 9 फरवरी से नागपुर के स्टेडियम में खेला जा रहा है। वही इस मुकाबले की पहली पारी में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी का मुशायरा करते हुए शतक लगा दिया और अपने नाम एक अद्भुत रिकॉर्ड बना दिया।
रोहित शर्मा ने स्टीव स्मिथ को किया कमेंट
दरअसल, कप्तान रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में 120 रनों की शानदार पारी खेली इस दौरान उनके बल्ले से 15 चौके तथा 2 छक्के निकला। वहीं रोहित शर्मा ने इस शतकीय पारी की बदौलत बतौर कप्तान तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। वही इस मुकाबले के दौरान कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ को कुछ कमेंट करते हुए भी नजर आए।
दरअसल, मुकाबले के दूसरे दिन जब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और हरफनमौला ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा अपने बल्लेबाजी कर रहे थे। इस दौरान जब कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर गेंदबाज नाथन लायन की एक गेंद को पुल कर के 1 रन लेना चाहते थे परंतु रविंद्र जडेजा उस गेंद को दो रनों में तब्दील करना चाहते थे। लेकिन कप्तान रोहित शर्मा उनको मना करते हुए उनसे कहा, ‘पागल है थोड़ा रहन दे’।
हम आपको बता दें कि, रोहित शर्मा द्वारा फुल किया गया गेंद सीधे स्टीवन स्मिथ के पास चला गया। हालांकि उनके इस बर्ताव को देखकर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि रोहित शर्मा ने यह कमेंट रविंद्र जडेजा को नहीं बल्कि स्टीवन स्मिथ को किया।
— Aditya Kukalyekar (@adikukalyekar) February 10, 2023