इस समय भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज खेली जा रही है जहां इस मुकाबले का आज तीसरा दिन है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की पहली पारी केवल 177 रनों पर ऑल आउट हो गई।
पहली पारी में बुरी तरह से फ्लॉप रही ऑस्ट्रेलियाई टीम
ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे अधिक मार्कस लाबुशेन 49 रन बनाए तथा इनके अलावा स्टीवन स्मिथ 37 एलेक्स कैरी 36 और पीटर हैंडस्कॉन्ब 31 रन बनाएं। वहीं भारत की ओर से सबसे सफल गेंदबाज ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा रहा है जिन्होंने पांच विकेट अपने नाम किया वहीं इनके बाद रविचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट और मोहम्मद शमी तथा मोहम्मद सिराज 1-1 अपने नाम की है।
ऑस्ट्रेलियाई टीम द्वारा मिले 177 रनों के जवाब में भारतीय टीम ने कप्तान रोहित शर्मा के शानदार 120 रनों कि शतकीय पारी और ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा तथा अक्षर पटेल के शानदार अर्धशतक की बदौलत 10 विकेट के नुकसान पर 400 रन बना लिए।
कप्तान रोहित शर्मा ने बनाए रिकॉर्ड
जहां पर कप्तान रोहित शर्मा ने 15 चौके और दो छक्कों की मदद से 120 रन लगाएं तो वही ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल ने 70 और 84 रन बनाए। और इस तरह से भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के ऊपर 224 रनों का शानदार बढ़त बना लिया।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेब्यू कर रहे स्पिनर खिलाड़ी टोड मर्फी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने डेब्यू मैच में ही 45 ओवर में 124 रन देकर सात महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किए। वही इनके अलावा कप्तान पैट कमिंस ने 2 तथा नैथन लाइन ने 1 विकेट अपने नाम किए।
दूसरी पारी में रविचंद्रन अश्विन के खौफनाक गेंदबाजी
हालांकि इस मुकाबले की दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत एक बार फिर पहले वाली तरफ बेहद खराब रही उनके ओपनर बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा केवल 5 रन और डेविड वार्नर 10 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम का विकेट गिरता रहा।
वहीं इस समय ऑस्ट्रेलिया टीम का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 67 रन है। वही इस मुकाबले की दूसरी पारी में रविचंद्रन अश्विन अपने आक्रामक गेंदबाजी को अपनाते हुए अपने 11 ओवर के स्पेल में 36 रन खर्च करते हुए 5 विकेट अपने नाम कर लिए हैं। वही इनके अलावा ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ने भी 2 विकेट अपने नाम किए और अक्षर पटेल ने 1 विकेट झटका है।
इस समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 75 रनो पर 8 विकेट है और स्मिथ अभी भी पिच पर डेट हुए हैं।