IND vs AUS: 50 बनाते ही Ravindra Jadeja ने निकाली तलवार, अंदाज देख कंगारू भी रह गए हैरान, देखें वीडियो

रवींद्र जडेजा

इस समय भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज खेली जा रही है जहां इसका पहला मुकाबला 9 फरवरी से नागपुर के स्टेडियम में खेला जा रहा है। वही इस मुकाबले में आज का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने 114 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर कुल 321 रन बना लिए हैं। वही इस मैच में भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ने काफी लंबे समय से चल रहे चोट से पूरी तरह से फिट होकर शानदार अर्धशतक जड़ दिया।

रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा ने की शानदार साझेदारी

दरअसल, मैच के दूसरे दिन जब भारतीय टीम ने अपनी पारी को 77 रनों से आगे बढ़ाने लगी तभी रविचंद्रन अश्विन 23 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं के बाद बल्लेबाजी करने आए चेतेश्वर पुजारा 7 रन और पूर्व कप्तान विराट कोहली 12 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन इसके बाद बल्लेबाजी करने आए रविंद्र जडेजा ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ मिलकर भारतीय पारी को संभालते हुए एक शानदार स्कोर तक पहुंचाया।

इस दौरान जहां कप्तान रोहित शर्मा शानदार शतकीय पारी खेलते हुए 15 चौके और दो छक्कों की मदद से कुल 120 रन बनाकर आउट हो गए। तो वहीं दूसरी ओर हरफनमौला ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा 9 चौकों की मदद से 68 रन बनाकर नाबाद रहे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Team India (@indiancricketteam)

पहले ही मैच में मचा दिया धमाल

काफी लंबे समय चोट की वजह से बाहर रहने वाले ऑल राउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ने पहले ही मैच की पहली पारी में शानदार गेंदबाजी का नमूना दिखाते हुए कुल 5 विकेट अपने नाम कर लिया। तथा इसके अलावा उन्होंने शानदार बल्लेबाजी काफी मुशायरा पेश करते हुए इस समय 66 रन बनाकर खेल रहे।

भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन

डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, टॉड मर्फी, स्कॉट बोलैंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top