अपने ही रिश्तेदार को दिल दे बैठे थे वीरेंद्र सहवाग, शादी को तैयार नहीं थी फैमिली, फिर जो हुआ हो जायेंगे हैरान

भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। वीरेंद्र सहवाग ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से कई गेंदबाजों के अंदर अपनी बल्लेबाजी की दहशत फैलाई है। पिच पर काफी आक्रमक बल्लेबाजी करने वाले भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग पर्सनल लाइफ में काफी नरम स्वभाव के हैं। वीरेंद्र सहवाग की बल्लेबाजी के अलावा उनकी लव स्टोरी भी काफी दिलचस्प रही है। आइए हम इनके दिलचस्प लव स्टोरी के बारे में जानते हैं।

Virendra Sehwag 5 Records In International Cricket Will Be Impossible To  Break - Virendra Sehwag के 5 अनोखे रिकॉर्ड जिसे तोड़ पाना लगभग नामुमकिन है

पहली बार ऐसे हुई थी इन दोनों की मुलाकात

भारतीय टीम के विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का जन्म 1978 में दिल्ली के समीप गांव में मिली जुली संपन्न परिवार में हुआ था, जहां पर उनका बचपन उनके चचेरे भाइयों के साथ ही बीता। वीरेंद्र सहवाग और उनकी पत्नी आरती की मुलाकात सबसे पहले साल 1980 में वीरेंद्र सहवाग के चचेरे भाई के शादी में हुई थी। दरअसल, आप यह जानकर काफी हैरान होंगे कि, वीरेंद्र सहवाग के चचेरे भाई की शादी आदि के चाची से हुई थी। इस दौरान यह दोनों 7 वर्ष और 5 वर्ष के थे।

वकील की बेटी हैं सहवाग की Wife, रिश्तेदार से शादी को तैयार नहीं थी फैमिली | Virendra  Sehwag and his Wife Aarti Ahlawat Love Story - Dainik Bhaskar

काफी धीमी चली इन दोनों के लव स्टोरी

और एक दूसरे के साथ खेलते खेलते यह एक दूसरे के काफी अच्छे दोस्त बन गए। और जैसे-जैसे समय बीतता गया इन दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया। हालांकि इन दोनों की 17 वर्ष की दोस्ती को एक बयान में बदलने में इन दोनों को लगभग 14 वर्ष लग गए। 14 वर्ष के बाद वीरेंद्र सहवाग ने 21 वर्ष की आयु में साल 1999 में आरती को प्रपोज कर दिया। आनंद की एक दूसरे को लगभग 3 सालों तक डेट करने के बाद इन दोनों ने शादी करने का फैसला किया और आगे चलकर साल 2004 में ये दोनों शादी के बंधन में बंध गए।

virender-sehwag-wife-aarti-ahlawat-both-were-relatives-before-marriage-in-childhood-viru-smoked-bidi-his-mother-beaten-him-with-sleepers-birthday-special  - वीरेंद्र सहवाग ने बचपन में लगाए थे बीड़ी के कश, मां ने ...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top