भारतीय टीम के स्टार ओपनर खिलाड़ी केएल राहुल कर्नाटक के मंगलूर नामक शहर के जन्मे हुए हैं इनका जन्म 18 अप्रैल सन 1992 में कर्नाटक में हुआ। केएल राहुल के पिता डॉ केएन लोकेश को क्रिकेट काफी ज्यादा पसंद था इसलिए अपने बेटे लोकेश राहुल को एक क्रिकेटर बनाना चाहते थे। इसी को देखते हुए लोकेश राहुल ने मात्र 11 वर्ष की अवस्था में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया। और आज भारतीय टीम के एक नामी खिलाड़ी बन गए हैं।
केएल राहुल के माता और पिता
भारतीय टीम के वर्तमान स्टार खिलाड़ी लोकेश राहुल अपने शानदार खेल से भारतीय टीम तथा फैंसों के दिलों में अपनी एक अलग ही जगह बना रखी है। वही लोकेश राहुल के पिता केएन लोकेश एक नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में एक प्रोफ़ेसर हैं।
वहीं इनकी माता का नाम राजेश्वरी है। वह भी बैंगलोर यूनिवर्सिटी में हिस्ट्री प्रोफेसर का कार्य करती है। इनके अलावा लोकेश राहुल की एक बहन भी है जिसका नाम भावना है। इनकी शादी हो चुकी है।
केएल राहुल की पढ़ाई
भारतीय टीम के हरफनमौला ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल बचपन में पढ़ाई में काफी ज्यादा होशियार थे। लोकेश राहुल ने अपनी शुरुआती पढ़ाई एनआईटीके अंग्रेजी मीडिया स्कूल, सूरत कल स्कूल से पूरी की थी। इसके बाद इन्होंने श्री भगवान महावीर जैन विश्वविद्यालय बैंगलोर कॉलेज में दाखिला लिया जहां पर उन्होंने वाणिज्य मैं स्नान तक की पढ़ाई पूरी की। परंतु इसके बाद अपने खेल में ज्यादा व्यस्त हो जाने के कारण इन्होंने अपनी पढ़ाई को बीच में ही छोड़ दिया और खेल पर पूरी तरह से फोकस करने लगे।
केएल राहुल की लव स्टोरी
ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी से प्यार करते हैं और इन दोनों के लव स्टोरी इस समय काफी चर्चा में भी चल रही है। आपको बता दें कि, इन दोनों की मुलाकात भी एक आम लोगों की तरह हुई थी। परंतु समय बीतने के साथ-साथ आथिया ने साल 2021 में जन्मदिन के मौके पर अपने प्यार के बारे में लोगों को बता दिया।
केएल राहुल का अब तक का क्रिकेट करियर
भारतीय टीम के वर्तमान स्टार बल्लेबाज लोकेश राहुल ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत अंडर-19 में साल 2010 में कर्नाटक के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट से की थी। उसमें केएल राहुल ने 143 रन बनाए थे। वही इसके बाद साल 2013 में आईपीएल की फ्रेंचाइजी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपनी टीम में शामिल कर लिया। आईपीएल और दिलीप ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने की वजह से इस खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने का मौका मिला।
उन्होंने साल 2014 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू तथा जिंबाब्वे के खिलाफ साल 2016 में वनडे डेब्यू किया था। परंतु इन दोनों में शानदार प्रदर्शन करने की वजह से इन्हें साल 2016 में जिंबाब्वे के खिलाफ t20 खेलने का मौका मिला।