केएल राहुल का अथिया शेट्टी के साथ प्यार में पड़ने से लेकर क्रिकेट के बेहतरीन खिलाड़ी बनने तक का सफर- जाने सब कुछ

केएल राहुल

भारतीय टीम के स्टार ओपनर खिलाड़ी केएल राहुल कर्नाटक के मंगलूर नामक शहर के जन्मे हुए हैं इनका जन्म 18 अप्रैल सन 1992 में कर्नाटक में हुआ। केएल राहुल के पिता डॉ केएन लोकेश को क्रिकेट काफी ज्यादा पसंद था इसलिए अपने बेटे लोकेश राहुल को एक क्रिकेटर बनाना चाहते थे। इसी को देखते हुए लोकेश राहुल ने मात्र 11 वर्ष की अवस्था में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया। और आज भारतीय टीम के एक नामी खिलाड़ी बन गए हैं।

The evolution of KL Rahul: From a Test player to a cross-format mainstay |  by Gautham Krishna | The Match Day | Medium

केएल राहुल के माता और पिता

भारतीय टीम के वर्तमान स्टार खिलाड़ी लोकेश राहुल अपने शानदार खेल से भारतीय टीम तथा फैंसों के दिलों में अपनी एक अलग ही जगह बना रखी है। वही लोकेश राहुल के पिता केएन लोकेश एक नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में एक प्रोफ़ेसर हैं।

वहीं इनकी माता का नाम राजेश्वरी है। वह भी बैंगलोर यूनिवर्सिटी में हिस्ट्री प्रोफेसर का कार्य करती है। इनके अलावा लोकेश राहुल की एक बहन भी है जिसका नाम भावना है। इनकी शादी हो चुकी है।

केएल राहुल की पढ़ाई

भारतीय टीम के हरफनमौला ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल बचपन में पढ़ाई में काफी ज्यादा होशियार थे। लोकेश राहुल ने अपनी शुरुआती पढ़ाई एनआईटीके अंग्रेजी मीडिया स्कूल, सूरत कल स्कूल से पूरी की थी। इसके बाद इन्होंने श्री भगवान महावीर जैन विश्वविद्यालय बैंगलोर कॉलेज में दाखिला लिया जहां पर उन्होंने वाणिज्य मैं स्नान तक की पढ़ाई पूरी की। परंतु इसके बाद अपने खेल में ज्यादा व्यस्त हो जाने के कारण इन्होंने अपनी पढ़ाई को बीच में ही छोड़ दिया और खेल पर पूरी तरह से फोकस करने लगे।

KL Rahul reveals his mother asked him to get a degree during lockdown केएल  राहुल ने डिग्री पूरी करने को लेकर अपनी माँ के साथ हुई बातचीत का किया खुलासा

केएल राहुल की लव स्टोरी

ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी से प्यार करते हैं और इन दोनों के लव स्टोरी इस समय काफी चर्चा में भी चल रही है। आपको बता दें कि, इन दोनों की मुलाकात भी एक आम लोगों की तरह हुई थी। परंतु समय बीतने के साथ-साथ आथिया ने साल 2021 में जन्मदिन के मौके पर अपने प्यार के बारे में लोगों को बता दिया।

Athiya Shetty-KL Rahul की शादी की चर्चा, मिस ना करें कपल की स्वीट लव स्टोरी  - Bollywood News AajTak

 

Birthday Girl Athiya Shetty Turns 30 Actress Love Story With Cricketer Kl  Rahul See Pics | Athiya Kl Rahul: कुछ यूं हुई थी केएल राहुल और अथिया शेट्टी  की मुलाकात, बेहद क्यूट

 

KL Rahul Birthday: कैसे शुरू हुई केएल राहुल और आथिया शेट्टी की लव स्टोरी,  पापा सुनील शेट्टी का भी है रोल | KL Rahul Birthday: Cricketer KL Rahul And  Actress Athiya Shetty

केएल राहुल का अब तक का क्रिकेट करियर

भारतीय टीम के वर्तमान स्टार बल्लेबाज लोकेश राहुल ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत अंडर-19 में साल 2010 में कर्नाटक के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट से की थी। उसमें केएल राहुल ने 143 रन बनाए थे। वही इसके बाद साल 2013 में आईपीएल की फ्रेंचाइजी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपनी टीम में शामिल कर लिया। आईपीएल और दिलीप ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने की वजह से इस खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने का मौका मिला।

केएल राहुल ने वनडे क्रिकेट में तेज रफ्तार से पूरे किए 1000 रन, MS Dhoni को  छोड़ा पीछे - KL Rahul Completes 1000 runs in ODI Cricket becomes 4th  fastest Indian player

उन्होंने साल 2014 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू तथा जिंबाब्वे के खिलाफ साल 2016 में वनडे डेब्यू किया था। परंतु इन दोनों में शानदार प्रदर्शन करने की वजह से इन्हें साल 2016 में जिंबाब्वे के खिलाफ t20 खेलने का मौका मिला।

KL सालाना 30 करोड़ कमाते हैं; अथिया के करियर में 4 फ्लॉप फिल्में, 29 करोड़  नेटवर्थ | Athiya Shetty KL Rahul Net Worth Comparison In 2023 | KL Rahul  Salary - Dainik Bhaskar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top