IND vs NZ: भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 18 जनवरी यानी कि आज से दोपहर 1:30 बजे से हैदराबाद में स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की प्लेइंग 11 का चयन करना आसान साबित नहीं होगा, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा एक ऐसे खिलाड़ी की एंट्री टीम में करने वाले हैं जो कि अपने बल्ले से प्रतिद्वंदी टीम पर आग बरसाता है। is खिलाड़ी के केवल टीम में शामिल होने से ही न्यूज़ीलैंड की पूरी टीम थर-थर कापने लगेगी।
इस धाकड़ खिलाड़ी की हुई भारतीय टीम में एंट्री
हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह और कोई नहीं बल्की खतरानक बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन है जो हर हाल में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ होने वाले वनडे सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा रहेंगे। न्यूजीलैंड खिलाफ होने वाले पहले वनडे मैच में इशान किशन नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए दिखेंगे। वही बात करें विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल की तो वाह न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे सीरीज और टी20 सीरीज में अपनी शादी की वजह से नहीं खेल पाएंगे। जिसके कारण ईशान किशन की एंट्री प्लेइंग इलेवन में तय है।
बल्ले से आग बरसाने में है माहिर
दोहरा शतक और विश्व रिकॉर्ड बनाने के बाद भी ईशान किशन को भारतीय टीम से बहार किए जाने पर हुए घमासन बवाल के बाद अब, इशान किशन न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ होने वाले पहले वनडे मैच में भारतीय क्रिकेट टीम की प्लेइंग 11 का हिस्सा होंगे। यह दावा किया जा रहा है कि कप्तान रोहित शर्मा उनको नंबर चार पर बैटिंग करने के लिए उतारेंगे। हम आपको बता दें की इशान किशन आपनी तेज तर्रार बैटिंग परफॉरमेंस की वजह से जाने जाते हैं। बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे सीरीज में दोहरा शतक झड़ाने के बाद भी जब ईशान किशन को श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से बहार किया गया था तब इस बात पर काफी ज्यादा हंगामा हुआ था। श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में ईशान किशन की जगह शुभमन गिल को ज्यादा तहजीब दी गई थी।
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम में किए जाएंगे यह बड़े बदलाव
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ होने वाले वनडे सीरीज की ओपनिंग जोड़ी में ज्यादा कुछ बदलने की संभावना नहीं है। केएल राहुल अपने पर्सनल कम की वजह से टीम का हिस्सा नहीं है, जिसके कारण इशान किशन को विकेट कीपिंग और बैटिंग की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। अपने अब तक की करियर में ईशान किशन ने 10 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेला है, जिसमे से तीन वनडे में वह मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने उतर चुके हैं। दूसरी तरफ दूसरे विकेटकीपर केएस भारत को भी चुने जाने की संभावना जा रही है। भारत को विकेटकीपर कवर के तौर पर रखा गया है। अब देखना यह है कि कप्तान रोहित शर्मा कल किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेंगे।
भारतीय टीम की स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत, हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, उमरान मलिक,मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज