भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा वर्तमान समय के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक माने जा रहे हैं। रोहित शर्मा के नाम अंतरराष्ट्रीय वनडे फॉर्मेट में तीन दोहरा शतक शामिल है। ऐसा करने वाले वें दुनिया भर में पहले और एकमात्र बल्लेबाज है। वनडे मैच में रोहित शर्मा के नाम सबसे उच्चतम स्कोर 264 रन का है। उनके शानदार प्रदर्शन की वजह से उनकी तुलना कई पूर्व क्रिकेटरों के साथ की जाती है। वहीं हाल ही में एक बार फिर ऐसा देखने को मिला, जहां दो पूर्व क्रिकेटर इनको लेकर आपस में ही भिड़ गए हैं।
कमेंट्री के दौरान आपस में भिड़े संजय मांझरेकर और गौतम गंभीर
इन दिनों भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की वनडे श्रृंखला के एक मुकाबले में संजय मांजरेकर और गौतम गंभीर कमेंट्री कर रहे थे। जहां दोनों खिलाड़ी रोहित शर्मा की तुलना ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग से करते करते आपस में ही भिड़ गए। संजय मांजरेकर ने रिकी पोंटिंग को वनडे फार्मेट में रोहित शर्मा से बेहतर बताया, जिस पर गौतम गंभीर उनसे नाराज हो गए।
इस पर गौतम गंभीर ने उनको जवाब देते हुए कहा,
“रोहित शर्मा, रिकी पोंटिंग से बेहतर खिलाड़ी हैं। क्योंकि रिकी का उपमहाद्वीप में sh** रिकॉर्ड है।”
हम आपको बता दें कि, गौतम गंभीर ने संजय मांजरेकर से ये बात इसलिए कही क्योंकि रिकी पोंटिंग का भारतीय उपमहाद्वीप में रिकार्ड काफी खराब रहा है। उन्होंने अपने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में कुल 30 शतक लगाए हैं। इन 30 शतकों में से उन्होंने केवल 6 शतक ही भारतीय उपमहाद्वीप में लगाया हैं। शायद यहीं कारण है कि गौतम गंभीर ने उन्हें रोहित शर्मा से बड़ा क्रिकेटर नहीं बताया।
आंकड़ों में कौन है बड़ा खिलाड़ी
यदि हम इन दिनों के स्टार खिलाड़ियों के आंकड़ों की बात करें तो, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोटिंग ने अपने वन डे इंटरनेशनल करियर में कुल 375 मुकाबले खेले हैं। जिसमें उन्होंने 42 की और सबसे कूल 13704 रन बनाए हैं। जिसमें उन्होंने 30 शतक भी लगाए हैं।
वहीं यदि भारतीय टीम के वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा के आंकड़ों की बात करें तो, रोहित शर्मा ने अब तक कुल 237 वन डे इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेले हैं। जिनमें उन्होंने 48.9 की औसत से 9537 रन बनाए है। इनमें उनके 29 शतक शामिल हैं। इसके अलावा रोहित शर्मा के नाम एक विश्व कप में सबसे ज्यादा (5 शतक) लगाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है।
जो उन्होंने साल 2019 के विश्व कप में बनाया था। सभी को उम्मीद है कि रोहित शर्मा वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में शतकों के मामले में रिकी पोंटिंग को पछाड़ देगें। हालांकि रनों के मामले में पछाड़ने के लिए उन्हें अभी और मेहनत करनी होगी।