IND vs SL: “केएल राहुल के सामने श्रीलंका की एक न चली” मैच में दिखा भारतीय गेंदबाजों का दबदबा, इस खिलाड़ी को मिला प्लेयर ऑफ द मैच का Award

IND vs SL

भारतीय क्रिकेट टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचो की वनडे सीरीज का दूसरा मैच आज यानी 12 जनवरी को कोलकाता में स्थित ईडन गार्डन में खेला गया। इस मैच में श्रीलंका क्रिकेट टीम में कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया। जोकि उनकी टीम के लिए बेहद खराब साबित हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका क्रिकेट टीम 39.4 ओवर में केवल 215 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। श्रीलंका क्रिकेट टीम द्वारा मील 316 रनो का लक्ष्य को इंडियन क्रिकेट टीम ने 43.2 ओवर में पूरा कर लिया और मैच को 4 विकेट से जीतकर अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ अब भारतीय क्रिकेट टीम ने इस सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है। सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 15 जनवरी को दोपहर 1:30 बजे से तिरुवंतपुरम में स्थित ग्रीनफील्ड क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

मैच में दिखा इंडियन बॉलर्स का दबदबा

पहले बैटिंग करने श्रीलंका क्रिकेट टीम की शुरुआत बेहद खराब हुई। टीम के सलामी बल्लेबाज अविष्का फर्नांडो केवल 20 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद नुवानिडू फर्नांडो और कुसल मेंडिस ने श्रीलंका के स्कोर को बढ़ाने के लिए अच्छी पार्टनरशिप निभाई, लेकिन वह भी ज्यादा देर तक टिक ना पाए और एक-एक करके आउट हो गए। इस बीच नुवानिडु फर्नांडो ने 50 रन और कुशल मेंडिस ने 34 रन बनाए।

भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने शानदार गेंदबाजी के आगे श्रीलंका क्रिकेट टीम की एक ना चलने दी और उसके बाद एक-एक करके श्रीलंका के सभी बल्लेबाज आउट हो गए। इस बीच धनंजय डी सिल्वा 0 रन, चरित असलंका 15 रन, कप्तान दासुन शनाका 2 रन, वानिन्दु हसरंगा 21 रन,चमिका करुणारत्ने 17 रन, डुनिथ वेललेज 32 रन बनाकर आउट हो गए। ऐसे ही श्रीलंका क्रिकेट टीम केवल 39.4 ओवर में 215 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से गेंदबाजी करते हुए कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज दोनों गेंदबाजों ने 3-3 विकेट अपने नाम कीए है। वही भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज उमरान मलिक को 2 सफलताएं हासिल हुई हैं। इस मैच में अक्षर पटेल को 1 सफलता हासिल हुई।

केएल राहुल की पारी ने दिलाया इंडियन टीम को जीत

श्रीलंका क्रिकेट टीम द्वारा मील 216 रानों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय क्रिकेट टीम की शुरुआत भी बेहद खराब हुई। केवल 41 रन के स्कोर पर भारतीय टीम के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने अपने विकेट गवा दिए। इस दौरान रोहित शर्मा 17 रन और शुभमन गिल 21 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद टीम के रन मशीन कहे जाने वाले विराट कोहली ने भी अपनी बैटिंग से इंडियन टीम को नीराश किया, वह केवल 4 रन बनाकर पवेलियन को लौट गए।

उसके बाद केएल राहुल और श्रेयस अय्यर ने भारतीय क्रिकेट टीम की बिगाडती हाल को संभालते हुए शानदार पारी खेली। इस दौरान श्रेयस अय्यर ने 28 रनो की अच्छी पारी खेली। उसके बाद बैटिंग करके उतारे इंडियन टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या ने 36 रनो की शानदार पारी खेली। वही दूसरी तरफ अक्षर पटेल ने 21 रन और कुलदीप यादव ने 10 रनो की किफायती पारी खेली। भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने 64 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर भारतीय क्रिकेट टीम को दूसरा वनडे मैच में भी जीत दिलायी। भारतीय क्रिकेट टीम के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को उनके शानदार गेंदबाजी परफॉर्मेंस को देखने के बाद उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ के अवॉर्ड से नवाजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top