भारतीय क्रिकेट टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचो की वनडे सीरीज का दूसरा मैच आज यानी 12 जनवरी (गुरुवार) को कोलकाता में स्थित ईडन गार्डन में खेला जा रहा है। इस मैच में श्रीलंका क्रिकेट टीम में कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया, जो कि उनकी टीम के लिए बेहद खराब साबित होता दिखा है। मैच में भारतीय क्रिकेट टीम की गेंदबाजी काफी ज्यादा शानदार देखने को मिली है।
आपको बता दे की इस मैच में युजवेंद्र चहल को कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेइंग-11 से बहार करके उनकी जगह कुलदीप यादव को टीम में शामिल किया है। जिन्होनें अपने शानदार बॉलिंग स्पेल से श्रीलंका के बल्लेबाजो के छक्के छुड़ा दिए।
कुछ इस प्रकार की रही श्रीलंका क्रिकेट टीम की बैटिंग
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी श्रीलंका क्रिकेट टीम की बैटिंग शुरू से ही इंडियन टीम की बॉलिंग के सामने काफी ज्यादा कमजोर दिखी। टीम के सलामी बल्लेबाज अविष्का फर्नांडो केवल 20 रन बनाकर मोहम्मद सिराज के शिकार हो गए। इसके बाद नुवानिडू फर्नांडो और कुसल मेंडिस ने श्रीलंकाई क्रिकेट टीम की स्कोर को आगे बढ़ाने की कोशिश की, लेकिन वह भी ज्यादा देर तक टिक ना पाए और एक-एक करके आउट हो गए। इस दौरान नुवानिडु फर्नांडो ने 50 रन और कुशल मेंडिस ने 34 रन बनाए।
उसके बाद धनंजय डी सिल्वा 0 रन, चरित असलंका 15 रन, कप्तान दासुन शनाका 2 रन, वानिन्दु हसरंगा 21 रन,चमिका करुणारत्ने 17 रन, डुनिथ वेललेज 32 रन बनाकर आउट हो गए। इसी के साथ श्रीलंका की पूरी टीम “39.4 ओवर में 215” रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस दौरान भारतीय टीम की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव नहीं लिए। दोनों खिलाड़ियों ने 3-3 विकेट अपने नाम किए।