सूर्या या एबी डिविलियर्स कौन है ज्यादा बेहतर, शोएब अख्तर ने इसे बताया ज्यादा काबिल, जीता सबका दिल

सूर्यकुमार यादव

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव इस समय काफी शानदार फार्म में चल रहे हैं, उन्होंने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ एक शानदार शतकीय पारी खेली। जिसके बाद से ही सूर्यकुमार यादव के नाम का डंका देश में ही नहीं बल्कि पूरे विदेश में ही मचने लगा है। सूर्यकुमार यादव ने 1 साल में ही t20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 3 शतक जड़ दिए। जो कि 1 साल में सबसे अधिक शतक लगाने के मामले में एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड है।

सूर्या है एबी डी विलियर्स खतरनाक

इसी बीच सूर्यकुमार यादव के फैंसों तथा विश्व के कई नामचीन क्रिकेटरों ने उन्हें दक्षिण अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज मिस्टर 360 नाम से मशहूर एबी डिविलियर्स से भी ज्यादा खतरनाक बल्लेबाज घोषित कर दिया है। जिसमें एक नाम रावलपिंडी एक्सप्रेस नाम से मशहूर पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का है।

शोएब अख्तर ने सूर्या को डिविलियर्स से अधिक आंकने करने की वजह बताई

दरअसल, शोएब अख्तर ने कुछ समय पहले सूर्यकुमार यादव को दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स से आगे आंका।
परंतु हाल ही में भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी अजय जडेजा ने भी सूर्यकुमार यादव को एबी डिविलियर्स से बेहतर बताया है।

हालांकि भारतीय दिग्गज खिलाड़ी अजय जडेजा ने सूर्यकुमार यादव को एबी डिविलियर्स से आगे आंकने की वजह भी बतायी। दरअसल, जहां पाकिस्तानी दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने सूर्या को उनके बेखौफ अंदाज के लिए आंका।
तो वहीं भारतीय दिग्गज खिलाड़ी अजय जडेजा ने कंसिस्टेंसी के तराजू में सूर्या को बेहतर बताया है।

अजय जडेजा ने सूर्या और एबी डिविलियर्स से आगे रखने की वजह बताई

अजय जडेजा ने क्रिकबज पर सूर्या को एबी डिविलियर्स से ज्यादा कंसिस्टेंसी खिलाड़ी माना और उन्होंने आगे कहा,

“एबी डिविलियर्स बेहतरीन है, इसमें दो राय नहीं, लेकिन सूर्यकुमार यादव की कंसिस्टेंसी से उनसे अधिक है। यही वजह है कि उनका गेम एबी डिविलियर्स के मुकाबले ज्यादा पावरफुल लगता है। सूर्यकुमार यादव अपनी कलाइयों को बल्लेबाजी के दौरान ज्यादा अच्छे से इस्तेमाल करते हैं, जोकि उन्हें एबी डिविलियर्स आगे रखता है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top