भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच आज राजकोट के मैदान पर खेला जाएगा। इससे पहले दोनों ही टीमों ने 1-1 मैच जीत चुकी हैं। वहीं इन दोनों टीमों में से भी जो भी टीम यह मैच जीतेगी वह टीम सीरीज भी जीत जाएगी। इस लिहाज से यह मैच काफी महत्वपूर्ण होने वाला है।
कब और कहां देखें मैच
भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों कि T20 सीरीज का आखिरी व निर्णायक मैच आज राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा। इस मैच को आप टेलीविजन पर स्टार स्पोर्ट्स – 1 पर अंग्रेजी, स्टार स्पोर्ट्स – 3 पर हिंदी में और स्टार स्पोर्ट्स – 4-5 पर आप तमिल और तेलुगु में देख सकते हैं। इसके अलावा आप डीडी स्पोर्ट्स पर भी देख सकते हैं। वहीं यदि आप मोबाइल फोन, लैपटॉप और कम्प्यूटर पर लाइव मैच देखना चाहते हैं तो आप हाॅटस्टार के प्लेटफार्म पर आप लाइव मैच देख सकते हो
दूसरे मैच में भारत को मिली शर्मनाक हार
आपको बता दें कि, तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच भारतीय टीम 2 रनों से अपने नाम किया था, परंतु सीरीज के दूसरे मैच में श्रीलंकाई टीम ने भारतीय टीम को 16 रनों से शिकस्त दी थी। इस मैच में भारतीय टीम ने टाॅस ने जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।
श्रीलंका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर कुल 206 रन बनाए थे। जिसके जवाब में भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर केवल 190 रन ही बना सकी थी। इस मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले श्रीलंकाई कप्तान दासुन शानाका को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।