दूसरे T20 मैच में हुए रिकार्ड्स की बारिश, अर्शदीप सिंह ने बनाया सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड तो दासुन शनाका ने लगाई रिकार्ड्स की झड़ी

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला का दूसरा मुकाबला 5 जनवरी यानी कि कल पुणे के मैदान पर खेला गया। इस श्रृंखला का पहला मुकाबला भारतीय टीम ने 2 रनों से अपने नाम किया और इसी के साथ तीन मैचों की ट्वेंटी-20 श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बनाया।

श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम की हार

परंतु दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वहीं पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने भारतीय टीम के इस फैसले को गलत साबित करते हुए 20 ओवर में भारतीय टीम को 207 रनों का विशाल लक्ष्य दिया। जिसके जवाब में भारतीय टीम 20 ओवर में केवल 190 रन ही बना सकी और उसे 16 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

श्रीलंका टीम की शानदार बल्लेबाजी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत काफी शानदार रही। श्रीलंका के ओपनर बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने शानदार अर्धशतकीय पारी के लिए तथा इनके अलावा पाथुन निशंनका 33 रन बनाए।

इसके बाद श्रीलंकाई कप्तान दासून शनका ने अंत में आकर 22 गेंदों में शानदार 56 रनों का योगदान दिया। वहीं इसके अलावा असंलका ने भी शानदार 37 रनों का योगदान दिया।

भारत की ओर से गेंदबाजी में सबसे सफल गेंदबाज उमरान मलिक रहे जिन्होंने 3 विकेट अपने नाम किए इनके अलावा अक्षर पटेल और यूज़वेंद्र चहल ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।

भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए इस मुकाबले में कई रिकॉर्ड बनाए। आइए इन विकारों पर एक नजर डालते हैं।

1. भारतीय टीम और श्रीलंका के बीच अब तक खेले गए 28 मुकाबले में से भारतीय टीम ने 18 मैच जीते तो वहीं श्रीलंका की टीम ने 9 मुकाबले जीते हैं. वहीं एक मैच बेनतीजा रहा है।

2. सीरीज में खेले गए दो मैचों में भारतीय टीम ने 3 खिलाड़ियों को डेब्यू कराया है, जिसमें शिवम मावी और शुभमन गिल ने पहले मैच में तो वहीं राहुल त्रिपाठी ने दूसरे मैच में पहली बार मौका दिया गया है।

3. अर्शदीप सिंह ने नॉ बॉल फेंकने की हैट्रिक पूरी है, ऐसा करने वाले वो पहले भारतीय गेंदबाज बने हैं।

4. भारतीय टीम ने इस मुकाबले में कुल 7 नो बॉल फेंकी है.

5. अर्शदीप सिंह द्वारा 5 नो बॉल – एक टी20 में पूर्ण सदस्य पक्ष के किसी भी गेंदबाज द्वारा संयुक्त रूप से सबसे अधिक और एक भारतीय गेंदबाज द्वारा सर्वाधिक

6. टी20 फॉर्मेट बनाम श्रीलंका में सर्वाधिक विकेट
21 युजवेंद्र चहल*
21 एडम ज़ैम्पा
17 क्रिस जॉर्डन

7. अर्शदीप सिंह के टी20 करियर में अब 14 नो बॉल. उनके पदार्पण के बाद से, पूर्ण सदस्य पक्ष के किसी अन्य गेंदबाज ने छह से अधिक नो बॉल नहीं फेंकी है।

देखें और बेहतरीन रिकार्ड्स

8. भारतीय टीम के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे तेज अर्धशतक (गेंदों का सामना)
19 कैमरून ग्रीन हैदराबाद 2022
20 जॉन्सन चार्ल्स लॉडरहील 2016
20 दाशून शानाका बनाम इंडिया पुणे 2023*
21 कुमार संगकारा नागपुर 2009

8. भारत के खिलाफ दासून शानाका की आखिरी 5 टी20 पारियां
47*(19), 74*(38), 33*(18), 45(27), 56*(22)
255 रन | स्ट्राइक रेट 205.64

9. जनवरी 2010 से श्रीलंका ने पहली बार टी20 बनाम भारत में 200+ का स्कोर बनाया है, और 2018 के बाद से किसी भी टीम के खिलाफ पहली बार, 69 मैच पहले उन्होंने 200 रनों का आंकड़ा पार किया था।

10. कुसल मेंडिस ने टी20 करियर में अपना 11वां अर्धशतक जड़ा है।

11. दासून शानाका ने आज अपने टी20 करियर का 5वां अर्धशतक जड़ा है।

12. कुसल मेंडिस ने टी20 में अब अपने 50 छक्के पूरे कर लिए हैं।

13. राहुल त्रिपाठी तीसरे भारतीय खिलाड़ी बने हैं, जिन्होंने अपने घरेलू मैदान पर इंटरनेशनल डेब्यू किया है. इनसे पहले लक्ष्मीपति बालाजी और मनोज तिवारी ने भी ये कारनामा किया था।

14. दासून शनाका ने श्रीलंका टीम के लिए टी20 फॉर्मेट की सबसे तेज अर्धशतक लगाया है. उन्होंने दिग्गज महेला जयवर्धने का रिकॉर्ड तोड़ा है।

15. अक्षर पटेल ने अपने टी20 करियर का पहला अर्धशतक लगाया है।

16. सूर्यकुमार यादव ने आज अपने टी20 करियर का 13वां अर्धशतक लगा दिया है।

17. दासून शानाका ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 50 विकेट पूरे कर लिए हैं।

18. सूर्यकुमार यादव ने टी20 में अपने 5500 रन पूरे कर लिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top