श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में केवल पानी पिलाता दिखेगा यह धाकड़ खिलाड़ी, हार्दिक पांड्या नहीं देंगे पूरे सीरीज में मौका

team india

भारतीय क्रिकेट टीम ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी में नए साल (2023) की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मैच में जीत के साथ शुरू की है। भारत ने श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ सीरीज के पहले मैच में 2 रनो से जीत हासिल करके 1-0 से लीड में है। इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से दो खिलाड़ी ने अपने पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में डेब्यू किया था, जिनके नाम शुभमन गिल और शिवम मावी हैं।

इस खिलाड़ी को पूरे सीरीज में नहीं देंगे हार्दिक पांड्या मौका

कप्तान हार्दिक पंड्या ने पहले मैच के खराब अपने मनसूबे साफ कर दिए हैं कि, वह किन खिलाड़ियों को टीम में रखेंगे और किन खिलाड़ियों को टीम से बहार का रास्ता दिखाएंगे। कप्तान हार्दिक पांड्या ने मैच से पहले अपने एक बयान में कहा था कि वह अगले मैच के लिए भारतीय टीम में से सभी युवा खिलाड़ियों को पूरी तारिके से बैक कर देंगे। जिसके बाद यह साफ हो गया है कि, श्रीलंका के खिलाफ बाकी के बचे दो मैच में एक जैसे ही प्लेइंग-11 खेलने वाली है।

जिसके बाद यह पूरी तारिके से साफ हो गया है कि कुछ प्लेयर ऐसे हैं जिन्को श्रीलंका के खिलाफ पूरे सीरीज में केवल बेंच पर ही बैठाना पड़ेगा। खिलाड़ियों की सूची में भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑल राउंडर खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर का भी नाम शामिल है, जिनको श्रीलंका के खिलाफ पहला टी20 मैच में मौका नहीं मिल पाया था। उनकी जगह टीम में अक्षर पटेल को रखा गया था। हम आपको बता दें की अक्षर पटेल ने उस मैच में बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही कमाल का परफॉर्मेंस दिखाया था। उनके इसी शानदार परफॉर्मेंस को देखकर ऐसा लगता है कि, वाशिंगटन सुंदर को अब श्रीलंका के खिलाफ पूरे टी20 सीरीज में बहार बेंच पर ही बैठाना पड़ेगा।

कुछ इस प्रकार का रहा है वाशिंगटन सुंदर के अब तक का क्रिकेट करियर

इसके साथ-साथ हम आपको यह बताना चाहते हैं कि वाशिंगटन सुंदर के अब तक का क्रिकेट करियर काफी ज्यादा शानदार रहा है। वाशिंगटन सुंदर ने साल 2017 में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ अपना पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में डेब्यू दिया था। उस मैच में उन्होने 3 विकेट चटकाए थे और ‘मैन ऑफ द मैच’ के अवॉर्ड से भी नवाजे गए थे। उसके बाद दिलचस्प बात तो यह है कि वाशिंगटन सुंदर ने अपना पहला वनडे डेब्यू भी श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ ही दिया था।

हम आपको यह बताना चाहते हैं कि वाशिंगटन सुंदर ने अब तक कुल मिलाकर 32 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमे वे 26 विकेट हासिल करने में कामयाब हो पाए हैं। इस दौरान उन्होने 42 रन भी अपने खाते में जोड़े हैं। वहीं दूसरी तरफ अगर वनडे करियर की बात करें तो वाशिंगटन ने अब तक 12 वनडे इंटरनेशनल मैच खेला रखा है, जिसमें उनको 14 सफलताए हासिल हुई हैं। साल 2020 में वाशिंगटन सुंदर टेस्ट मैच क्रिकेट में भी डेब्यू कर चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top