IND vs AUS: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम सीरीज के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। हम आपको बता दें की दोनों टीमें के बीच यह सीरीज बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के अंतरगत होगी. यह शृंखला 9 फरवरी 2023 से शुरू होने वाली है। साथ ही भारतीय टीम के लिए यह खुशखबरी है कि, इस टेस्ट सीरीज के कप्तान रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस सीरीज में अपनी वापसी कर सकते हैं।
रोहित-बुमराह की जल्दी होगी वापसी
यह तो आप सभी को याद ही होगा कि, बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मैच में कप्तान रोहित शर्मा को गंभीर चोट लग गई थी। जिस वजह से रोहित शर्मा को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में से बहार कर दिया गया था। लेकिन सूत्रों से खबर या एक राही है कि रोहित शर्मा बिल्कुल फिट हो गए हैं, और वे जल्दी ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज में वापसी कर सकते हैं।
रोहित शर्मा के अलावा हम आपको याद दिला दे की भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी काफी लम्बे समय से अपनी पीठ की चोट के कारण भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे। जिस वजह से उनको एशिया कप 2022 टूर्नामेंट और आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 टूर्नामेंट से बहार कर दिया गया था। लेकिन अब बुमरा भी पुरी तारिके से ठीक हो गए हैं, और वे जल्दी ही ऑस्ट्रेलिया खिलाफ टेस्ट सीरीज में वापसी करते हुए दिख सकते हैं।
ऋषभ पंत का रिप्लेसमेंट खिलाड़ी हुआ तय
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत कार दुर्घटना की वजह से आने वाले कुछ महिनो तक क्रिकेट जगत से दूर रहेंगे। ऋषभ पंत के एक्सीडेंट के बाद बीसीसीआई के सामने सबसे बड़ी दिक्कत यह खड़ी हो गई है, कि ऋषभ पंत के रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के तौर पर भारतीय टीम में किसे शामिल किया जाए। क्रिकेट विशेषज्ञ द्वारा यह अनुमान लगाया जा रहा है कि, केएस भरत और इशान किशन ये दोनों ऐसे खिलाड़ि है जो ऋषभ पंत के परफेक्ट रिप्लेसमेंट साबित हो सकते हैं।
इन बॉलर्स को दिया जाएगा मौका
9 फरवरी से होने वाले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में तेज गेंदबाज के रूप में मोहम्मद सिराज, जयदेव उनादकट और जसप्रीत बुमराह की खतरनाक तीकड़ी को खेलते हुए देखा जा सकता है। वही अगर बात करें स्पिनर यूनिट की तो अक्षर पटेल और रवि चंद्रन अश्विन स्पिनर यूनिट की कमान संभालते हुए दिख सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट का यह भी दावा है कि रवींद्र जडेजा भी वापसी कर सकते हैं।
कुछ इस प्रकार होगी इंडियन टीम की स्क्वॉड
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, श्रेयस अय्यर, अजिंक्या रहाणे, के एस भरत, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, जयदेव उनादकट, उमेश यादव, कुलदीप यादव