अभी हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बिच दो टेस्ट मैच की सीरीज खेल गई थी जिसमें भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 2-0 से हराकर उसे एक बार फिर से हार का स्वाद चखा दिया है। इस जीत के बाद भारतीय टीम के लिए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुचने की राह थोड़ी और आसान हो गई है। अब भारतीय टीम को फाइनल में पहुचने के लिए केवल ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट को फरवरी मार्च में होने वाले सीरीज में हराना बाकी है। अगर भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीत ली उसे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन के फाइनल में जाने से कोई नहीं रोक सकता।
ऑस्ट्रेलिया टीम ने कि भारत की राह आसान
भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को 2-0 से टेस्ट सीरीज में हराकर काफी ज्यादा प्वाइंट अपने खाते में अर्जित किए हैं। तो दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने भी वेस्टइंडीज को 2-0 से हराकर काफी पॉइंट कमा लिए हैं। इस समय ऑस्ट्रेलियाई टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में फ़िलहाल 1-0 से बढ़त बनाकर आगे है, जिस वजह से भारतीय टीम के फाइनल में पहुचने की राह थोड़ी आसान हो गई है।
दूसरी तरफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की रेस में पाकिस्तान की टीम भी थी, लेकिन इंग्लैंड टीम ने उसके घर में उसे 3-0 से हराकर एक करारी चमाट लगाई है। इस शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान टीम का फाइनल में पहुचना अब ना के बराबर हो गया है। अगर उसे फाइनल में पहुचने है तो किसी चमत्कार से ही ऐसा मुमकिन है वर्ना तो नहीं।
साउथ अफ्रीका-श्रीलंका का फाइनल में पहुचने की उम्मीद है बेहद कम
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच जून 2023 में लंदन के द ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके अलावा अगर हम इस चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो, पॉइंट टेबल में पहले स्थान पर 76.92 पॉइंट्स के साथ ऑस्ट्रेलिया टीम है। उसके बाद दूसरे नंबर पर 58.93 पॉइंट से ‘भारतीय टीम’ विराजमान है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन के फाइनल में इनही दोनों टीमों के खेलने की संभावना सबसे ज्यादा दिख रही है। उसके बाद नंबर 3 पर दक्षिण अफ्रीका टीम और नंबर 4 पर श्रीलंका टीम विराजमान है जिनके फाइनल में पहुंचने की उम्मीद काफी ज्यादा कम है।