23 दिसंबर को केरल के कोच्चि में आयोजित आईपीएल का मिनी ऑक्शन लखनऊ सुपरजाइंट्स के लिए काफी शानदार रहा। फ्रेंचाइजी टीम ने इस मिनी ऑक्शन में निकोलस पूरन को काफी बड़ी कीमत देकर अपनी टीम में शामिल किया है। लखनऊ सुपरजाइंट्स में निकोलस पूरन को कुल 16 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है, और अब वह टीम में कप्तान केएल राहुल के बाद दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं।
लखनऊ सुपरजाइंट्स निकोलस पूरन को 16 करोड़ रुपए में टीम ने किया शामिल
वेस्टइंडीज के विकेटकीपर धाकड़ बल्लेबाज निकोलस पूरन पर आईपीएल की फ्रेंचाइजी टीम लखनऊ सुपरजाइंट्स शुरुआत से ही अपनी नजर बनाई हुई थी, जैसे ही इस खिलाड़ी का नाम बोला गया वैसे ही फ्रेंचाइजी टीम ने इस पर अपनी बोली लगानी शुरू कर दी, और आखिरकार निकोलस पूरन को 16 करोड रुपए में अपनी टीम में शामिल कर लिया।
वही फ्रेंचाइजी टीम ने निकोलस पूरन के अलावा विदेशी क्रिकेटरों में डेनियल सैम्स, रोमियो रदरफोर्ड और नवीन उल हक को 1-1 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया।
अमित मिश्रा और जयदेव उनादकट को भी टीम ने किया शामिल
इन सब विदेशी खिलाड़ियों के अलावा फ्रेंचाइजी टीम में भारत के दिग्गत खिलाड़ी अमित मिश्रा और जयदेव उनादकट को 50 50 लाख रुपए में अपनी टीम में शामिल किया। वहीं इन सब के अलावा फ्रेंचाइजी टीम ने कई अनकैप्ड खिलाड़ियों को भी टीम में शामिल किया। जिनमें रघुवीर चरण, बिदात करिअप्पा, यश ठाकुर तथा अन्य कई खिलाड़ी है।
लखनऊ ने ऑक्शन में 4 विदेशी और 6 भारतीय खिलाड़ी सहित कुल 10 खिलाड़ी खरीदे। जिसकी वजह से लखनऊ की टीम में कुल 25 खिलाड़ी हो गए हैं, जिनमें 8 विदेशी तथा 17 भारतीय खिलाड़ी शामिल है।
लखनऊ सुपर जाएंटस – निकोलस पूरन (16 करोड़ रुपये), डेनियल सैम्स (75 लाख), अमित मिश्रा (50 लाख), जयदेव उनादकड (50 लाख), रोमियो शेफर्ड (50 लाख), नवीन उल हक (50 लाख) जयदेव उनादकड (50 लाख), यश ठाकुर (45 लाख), विदाथ करियप्पा (20 लाख), युधवीर चरक(20 लाख), प्रेरक मांकड़(20 लाख)