डूबते करियर को बचाने के लिए अजिंक्य रहाणे ने ठोका दोहरा शतक, 26 चौके और 3 छक्के लगाकर भारतीय टीम में वापसी करने की पेश की दावेदारी

अजिंक्य रहाणे

इन दिनों भारत में खेले जा रहे घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी में कई खिलाड़ी बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसमें एक नाम भारतीय टीम के अनुभवी खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे का भी शामिल है। मुंबई और हैदराबाद के बीच खेले गए मुकाबले में अजिंक्य रहाणे ने शानदार दोहरा शतक लगाकर भारतीय टीम में अपनी दावेदारी पेश की है।

अजिंक्य रहाणे ने जड़ा दोहरा शतक

आपको बता दें कि, भारत में खेले जा रहे घरेलू क्रिकेट फॉर्मेट रणजी ट्रॉफी में भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे शानदार फार्म में नजर आ रहे हैं। हाल ही में हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने शानदार दोहरा शतक जड़कर भारतीय टीम में अपनी दावेदारी पेश की है।

अजिंक्य रहाणे ने अपने पारी में 261 गेंदों का सामना करते हुए 26 चौके तथा 3 छक्कों की मदद से शानदार 204 रनों की पारी खेली। वही अजिंक्य रहने का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में यह चौथा दोहरा शतक है।

जनवरी 2022 में खेला था आखिरी मैच

रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर रहे भारतीय स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे भारतीय टीम से काफी समय से दूर चल रहे हैं। अजिंक्य रहाणे ने अपना आखिरी मुकाबला इस साल जनवरी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान खेला था।

इस मैच में अजिंक्य रहाणे बुरी तरह से फ्लॉप रहे थे जिसकी वजह से टीम मैनेजमेंट ने उन्हें भारतीय स्क्वायड से बाहर कर दिया था। वही, हाल ही में खेले जा रहे बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के दौरान बीसीसीआई के चयनकर्ता चेतन शर्मा ने बताया कि सिलेक्टर्स अजिंक्य रहने पर नजर बनाए हुए हैं।

चेतन शर्मा ने कहा,

“हम रहाणे पर नजर बनाए हुए हैं। वह हमारे प्लान में भी है। रहाणे घरेलू फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन उनकी फिटनेस पर भी हमारी नजर है। हम लगातार रहाणे के संपर्क में है। ऐसे में रहाणे का यह शानदार प्रदर्शन उनकी टीम में वापसी करा सकता है।”

अजिंक्य रहाणे का अब तक का करियर

भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे ने भारत के लिए अभी तक कुल 82 टेस्ट 90 वनडे और 20 t20 मैच खेले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 4931, 2962 और 375 रन निकले हैं। वही अनुमान लगाया जा रहा है कि अजिंक्य रहाणे के इस शानदार प्रदर्शन को देखते हुए जल्द ही उनकी भारतीय टीम में वापसी की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top