चेतेश्वर पुजारा ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्हें टेस्ट में सबसे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों की श्रेणी में रखा जाता है। पुजारा को टेस्ट मैचों में ही मौका दिया जाता था क्योंकि यह टेस्ट में काफी अच्छा प्रदर्शन करते हैं लेकिन चेतेश्वर पुजारा इन दिनों वनडे क्रिकेट में अपनी धुआंधार बैटिंग के लिए चर्चा में हैं। दरअसल चेतेश्वर पुजारा वनडे मैचों में अपना जलवा दिखा रहे हैं। इंग्लैंड में खेले जा रहे लंदन वनडे कप में कुछ दिनों पहले चेतेश्वर पुजारा ने आतिशबाजी पारी खेली थी और इसी टूर्नामेंट में उन्होंने दो अर्धशतक और दो शतक भी जड़ा। यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है। दो पारियों में बेहतरीन शतक चढ़ने के बाद एक बार फिर चेतेश्वर पुजारा ने चौके छक्कों की बरसात कर दी और तीसरा शतक जड़कर इंग्लैंड की टीम को दांतो तले उंगलियां दबा दी।
पुजारा ने की चौके छक्कों की बारिश
A century from just 75 balls for @cheteshwar1. 🤩 💯
Just phemeomenal. 💫 pic.twitter.com/z6vrKyqDfp
— Sussex Cricket (@SussexCCC) August 23, 2022
यह मैच बीते मंगलवार को इंग्लैंड में खेला गया था। इस मैच के दौरान पुजारा ने सिर्फ चौके और छक्कों की मदद से 92 रनों की धुआंधार पारी खेली। उन्होंने 90 गेंदों का सामना किया और 132 रन मार कर सभी को हैरान कर दिया। दरअसल यह उनका इसी सीरीज में तीसरा शतक है उन्होंने 20 चौके और 2 छक्के मार कर 132 रनों के इस पहाड़ को हासिल किया उन्होंने तो सिर्फ चौके छक्कों से ही 92 रन मार दिया।
पुजारा ने शतक पूरा करने के लिए 75 गेंदों की सहायता ली और 15 गेंदों में उन्होंने 200 के स्ट्राइक रेट से 32 रन बनाकर टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया।
एक ही टूर्नामेंट में बना चुके हैं 600 रन से भी ज्यादा
पुजारा इस टूर्नामेंट में अब तक 8 मैचों में 102.3 की औसत और 116.28 की शानदार स्ट्राइक रेट से 614 रन बनाये हैं। केवल 8 मैचों में ही इन्होने 3 शतकीय और 2 अर्द्धशतकीय पारी खेली जो एक रिकॉर्ड है। ऐसा आज तक कोई बल्लेबाज नहीं कर पाया है।