भारतीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच आज यानी 7 दिसंबर बुधवार को बांग्लादेश के शेर-ए-बांग्ला क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान लिटन दास ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया। पहले बैटिंग करते हुए बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने भारतीय क्रिकेट टीम के सामने 7 विकेट खोकर 271 रनों का स्कोर खड़ा किया है।
कुछ इस प्रकार रही बांग्लादेश की बल्लेबाजी
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी बांग्लादेश क्रिकेट टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम के सलामी बल्लेबाज़ अनामुल हक केवल 11 रन बनाकर जल्दी ही आउट हो गए आउट हो गए। इसके बाद बांग्लादेश की टीम ने अपने 6 विकेट केवल 70 रन के स्कोर के भीतर ही लिटन दास (7), नजमुल शांतो (21), शाकिब अल हसन (8), मुशफिकुर रहीम (12) और आफिफ हुसैन (0) के रूप में गवा दिए।
इसके बाद क्रीज पर बल्लेबाजी करने उतारे मेहदी हसन और मोहम्मदुल्ला ने पारी को संभालते हुए 100 से भी ज्यादा रनो की पार्टनरशिप निभाई। उसके बाद मुहम्मदुल्ला 46 रन बनाकर उमरान मलिक के शिकार बन गए। उसके बाद मेहदी हसन ने धमाकेदार बैटिंग करते हुए शतकीय पारी खेली। हसन की इस पारी की हि बदौलत बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 271 रनों का स्कोर भारतीय क्रिकेट टीम के सामने रखा है।