मैदान पर सूर्या ने ली जमकर सेल्फी तो अर्शदीप का जबरदस्त भांगड़ा हुआ वायरल, देखते रह गए सभी

न्यूजीलैंड के बे ओवल क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मैच में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को 65 रन के बड़े अंतर से हार का मुंह देखना पड़ा है। पहले बैटिंग करते हुए इंडियन क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के सामने 191 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। जिस न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बल्लेबाज पूरा करने में नाकाम साबित हुए हैं और इसी के साथ भारतीय टीम ने इस मैच को 65 रन से जीत लिया। भारतीय टीम के जीतने के बाद, क्रिकेट प्रशंसकों और खिलाड़ियों का जश्न देखने लायक था।

अर्शदीप ने किया भांगड़ा

न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ हुए इस मैच से पहले भारतीय क्रिकेट टीम ने केवल ICC T20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमी फ़ाइनल मैच खेला था। सेमीफाइनल मैच में भारतीय क्रिकेट टीम की पूरी तारिके से हार हुई थी।इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने 10 विकेट से भारतीय टीम को मात दी थी। इस हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के फैन्स काफी ज्यादा मयूस हो गए थे लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में इंडियन टीम ने उसे हराकर दोबारा से इंडियन फैन्स के चेहरे पर रौनक लाइ है।

इस जश्न का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का आखिरी विकेट लेते ही भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने दर्शकों की तरफ मुडकर भांगड़ा स्टाइल में अपने जीत को सेलिब्रेट किया है। दूसरी तरफ सूर्य कुमार यादव भी अपने साथी खिलाड़ी से गले मिलते हुए दिखे और उसके बाद उन लोगों की सेल्फी दी।

इंडियन टीम की एकतरफा अंदाज में जीत

भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था और डोसा टी20 मैच में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज और मिस्टर 360 डिग्री नाम से मशहूर सूर्य कुमार यादव ने नाबाद 111 रन बनाया और अपने टीम के स्कोर को 191 तक पहुंचाया। भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा दिए गए 191 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम केवल 126 रनो पर ऑल आउट हो गई।

भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से सबसे ज्यादा खतरनाक बॉलिंग दीपक हुड्डा ने की, दीपक हुड्डा ने केवल 2.5 ओवर में 10 रन देकर 4 विकेट चटका डाले। भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच टी20 सीरीज का आखिरी मैच 22 नवंबर मंगलवर को खेला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top