IND vs NZ: भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच आज टी20 सीरीज का दूसरा मैच बे-ओवल मैदान में खेला गया। जिस्मीन हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को 65 रन के बड़े अंतर से हरा दिया।इस मैच में भारतीय टीम की बॉलिंग यूनिट और बैटिंग यूनिट दोनों ही न्यूजीलैंड के ऊपर कहर ढा रही थी। इंडियन टीम की तरफ से बैटिंग करते हुए सूर्य कुमार यादव ने नाबाद शतकीय परी खेल और सभी क्रिकेट फैन्स का दिल जीत लिया।
भारतीय टीम ने बनाया विश्व रिकॉर्ड
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ क्रीज पर उतरते इंडियन टीम के ‘एक कैलेंडर ईयर’ में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने वाली टीम बन गई। साउथ इंडियन क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम को इस रेस में पीछे छोड़ दिया। भारत नन साल 2022 में कुल मिलाकर 62 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। इसे पहले या रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई टीम के नाम था जिसने साल 2009 में 61 मैच खेल कर नंबर वन टीम बनी थी।
इंडियन टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच
भारतीय क्रिकेट टीम ने साल 2022 में सबसे ज्यादा 62 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल कर नंबर वन टीम बन गई है। इस दौरान भारतीय क्रिकेट टीम ने 39 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच, 18 वनडे मैच और 5 टेस्ट मैच खेले हैं। भारतीय क्रिकेट टीम ने इस साल द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज में भी धमाकेदार प्रस्तुति किया है। इस दौरान भारतीय क्रिकेट टीम ने एक साल में 8 नए कप्तान आजमाएं गए हैं।
न्यूज़ीलैंड को दि करारी शिकस्त
भारतीय क्रिकेट टीम ने मैच जितने के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को 192 रनों का विशाल टारगेट दिया। जिसको न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम हासिल करने में नाकाम रही और 19 वीं ओवर में पूरी टीम ऑल आउट हो गई जिस से भारतीय टीम ने या मैच 65 रन के बड़े अंतर से जीत लिया। साथ ही न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव ने विसफोटक सेंचुरी लगायी। अनहोन क्रिकेट ग्राउंड के एक-एक कोने में स्ट्रोक खेले और 51 गेंदों का सामना करते हुए 111 रानों की नाबाद पारी खेली।
‘एक कैलेंडर साल’ में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाली टीमें
1. भारतीय क्रिकेट टीम- साल 2022, 62 मैच
2. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम- साल 2009, 60 मैच
3. श्रीलंकाई क्रिकेट टीम- साल 2017, 57 मैच
4. भारतीय क्रिकेट टीम- साल 2007, 55 मैच
5. पाकिस्तान क्रिकेट टीम- साल 2013, 54 मैच