IND vs NZ: नहीं होगा दूसरा T20 मुकाबला? न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच के बाद दूसरे मैच पर भी मंडराए संकट के बादल, ये हुआ तो….

IND vs NZ: भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों के टी20 सीरीज का आगाज 18 नवंबर शुक्रवार को हो चुका है। लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला मैच मुसलाधार बारिश के कारण रद्द कर दिया गया। इस सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल जैसे खिलाड़ी को आराम दिया गया है। भारतीय क्रिकेट टी20 टीम की कमान हार्दिक पंड्या के हाथों में सौंपी गई है। भारत बनाम न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच दूसरा टी20 मैच 20 नवंबर रविवार को खेला जाएगा, लेकिन सूत्रों से यह पता चलता है कि दूसरे टी20 मैच पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं। तो आइए जानते हैं क्या है वजह…?

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा मैच भी अब संकट में

भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच तीन मैच की सीरीज का दूसरा मैच 20 नवंबर रविवार को माउंट माउंटगुई के ओवल क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। लेकिन AccuWeather की रिपोर्ट काया दावा है कि 20 नवंबर को माउंट माउंटगुई मैं 90% बारिश होने की संभावना है। संडे को ही 24 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से हवा चलने की भी आशंका जतायी जा रही है। वहां का तपमान अधिकतम 19 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 15 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा। अगर बारिश होती है तो, दूसरा टी20 मैच भी रद्द कर दिया जाएगा।

भारत में दिया गया युवा खिलाड़ियों को मौका

भारतीय क्रिकेट टीम के न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ दौर प्रति टीम के खिलाड़ी रोहित शर्मा विराट कोहली और केएल राहुल जैसे अन्य स्टार क्रिकेटर को आराम दिया गया है। उनके स्थान पर टीम में युवा खिलाड़ियों को रखा गया है। शुभमन गिल, इशान किशन, संजू सैमसन और उमरान मलिक जैसे युवा खिलाड़ी को टीम में मौका दिया गया है और उनके पास या सुनहरा मौका है कि वह आपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की कर ले।

हार्दिक पंड्या देंगे कड़ी परीक्षा

भारतीय क्रिकेट टीम को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड क्रिकेट टीम द्वारा 10 विकेट से शर्मनाक हर का सामना करते हुए बहार होना पड़ा था जिसकी वजह से भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी पर काफी ज्यादा सवाल उठाए गए। ऐसे में अब तक सुनील गावस्कर और हरभजन सिंह जैसे दिग्गज क्रिकेटर ने हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाने की मांग की है। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस की टीम ने आईपीएल 2022 टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया था। अब देखना यह होगा कि हार्दिक पांड्या न्यूज़ीलैंड के खिलाफ भी ऐसी कप्तानी निभाएंगे या नहीं, जो उनके लिए किसी अग्नि परीक्षा से कम नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top