IND vs NZ: संजू सैमसन ने ज्यादा नो लुक सिक्स, देख तुरंत हुआ टीम इंडिया में सलेक्शन- वीडियो वायरल

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले t20 श्रृंखला का पहला मुकाबला 18 नवंबर को शुक्रवार के दिन वेलिंगटन में खेला जाएगा। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले मुकाबले से पहले भारतीय टीम के बल्लेबाज जमकर तैयारी करते हुए नजर आ रहे हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे और टी20 श्रृंखला के लिए भारतीय टीम का कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में सौंपा गया है। इस दौरान कप्तान हार्दिक पांड्या, ईशान किशन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत, संजू सैमसन, दीपक हुड्डा गुरुवार को नेट अभ्यास के दौरान बड़ा हिट लगाते हुए नजर आए।

IND vs NZ: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन का नो लुक्स सिक्स

न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले वाले मुकाबले के लिए विराट कोहली रोहित शर्मा और केएल राहुल को आराम दिया गया है। और इनके स्थान पर युवा बल्लेबाजों को टीम में शामिल किया गया है। बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के नेट प्रैक्टिस एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमें सभी बल्लेबाज बड़े हिट की प्रैक्टिस कर रही हैं।

ऐसे में सभी दर्शकों की नजर संजू सैमसन पर आकर टिकी नेट प्रैक्टिस के दौरान बड़े-बड़े हिट लगाकर यह बता दिया कि वह अच्छी लय में है। और इसी के साथ ही नेट प्रैक्टिस के दौरान संजू सैमसन का एक शार्ट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल संजू सैमसन का ‘नो लुक्स सिक्स’ काफी चर्चा में है।

भारतीय टीम में जगह बनाने का अच्छा मौका

दक्षिण अफ्रीका खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाज संजू सैमसन को आईसीसी t20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया था। वही अब न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले टी-20 मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन कर भारतीय टीम अपनी जगह पक्की करने का उनके पास सुनहरा मौका है।

वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले श्रृंखला के लिए भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ के स्थान पर वीवीएस लक्ष्मण को भारतीय टीम का कोच बनाया गया है तथा वीवीएस लक्ष्मण ने संवाददाताओं से कहा,

“t20 प्रारूप में आपको उस स्वतंत्रता के साथ निडर रवैए से बल्लेबाजी करने की आवश्यकता होती है। साथ ही स्थिति का आंकलन करना और टीम की जरूरतों को पूरा करने के लिए सावधानी से भी खेलना महत्वपूर्ण है।”

बीबीएस लक्ष्मण ने आगे कहा,

“टी20 क्रिकेट में यह पहले ही साबित हो चुका है कि बल्लेबाजी करने वाले गेंदबाजों की अधिक संख्या बल्लेबाजी में गहराई जोड़ती है और इससे बल्लेबाजों को बाहर जाकर खुद को अभिव्यक्त करने की आजादी मिलती है। यह प्रारूप की जरूरत है और मुझे यकीन है कि अधिक से अधिक टीमें अपनी चयन प्रक्रिया में इसे शामिल करने कोशिश करेंग”।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top