आईसीसी t20 वर्ल्ड कप का एकमात्र फाइनल मुकाबला 13 नवंबर रविवार के दिन पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा। वहीं यह t20 विश्व कप भारत के लिए समाप्त हो गया है और यदि भारत को t20 विश्व कप चैंपियन बनना है तो उसे अगले विश्वकप का इंतजार करना पड़ेगा, जो कि 2024 में खेला जाएगा। आपको बता दें कि, आईसीसी ने अगला t20 विश्व कप का ऐलान अभी कर दिया है। आइए इस के बारे में जानकारी प्राप्त करें।
कब और कहां होगा आईसीसी t20 वर्ल्ड कप 2024
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, अगला t20 वर्ल्ड कप सन 2024 के जून-जुलाई महीने में होने वाला है। जानकारी के मुताबिक यह टूर्नामेंट वेस्टइंडीज और संयुक्त राष्ट्र अमेरिका में खेला जाएगा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड ने नवंबर 2021 में घोषणा किया कि पुरुष वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन वेस्टइंडीज और संयुक्त राष्ट्र अमेरिका में किया जाएगा।
पिछले 2 साल की तैयारी के बाद वेस्टइंडीज और संयुक्त राष्ट्र अमेरिका क्रिकेट द्वारा एक संयुक्त बात कही गई, जिसमें बताया गया कि 2024 t20 वर्ल्ड कप का आयोजन वेस्टइंडीज और संयुक्त राष्ट्र अमेरिका सांझा के रूप में करेंगे। पहले खबर आई थी कि वेस्टइंडीज और संयुक्त राष्ट्र अमेरिका पर वित्तीय आपदा आया हुआ है। पिछले 2 साल में दोनों देशों की संयुक्त बैठक हुई, जिससे यह वर्ल्ड कप संभव हो पा रहा है।
कैसा होगा 2024 वर्ल्ड कप का दृश्य
दरअसल आपको बता दें कि, 2024 में 20 टीमें उनके जिसको चार अलग-अलग भागों में बांटा गया है। इस समय से हर समूह कि शिर्ष दो टीमें सुपर 8 की हिस्सा बनेगी। जानकारी के मुताबिक आईसीसी वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 12 स्टेज में 8 टीमें ने क्वालीफाई किया था। वे सभी टीमें 2024 के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं।
साल 2022 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाले टीमों में न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, भारत और इंग्लैंड को 2024 t20 वर्ल्ड कप में सीधा एंट्री मिल जाएगी। भारतीय टीम को अभी से वेस्टइंडीज और संयुक्त राष्ट्र अमेरिका के परिस्थितियों को ध्यान में रखकर टीम का चुनाव करना चाहिए और कुछ खिलाड़ियों और कोचिंग को वहां पर भेज कर वहां का घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए, ताकि अगले विश्वकप तक भारत चैंपियन बनने के योग्य हो जाए।