“जब तक ये सीनियर्स खिलाड़ी टीम इंडिया में होंगे भारत ऐसे ही हारता रहेगा” वीरेंद्र सहवाग ने बताई टीम इंडिया की कमजोरी

आईसीसी t20 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ मिले शर्मनाक हार के बाद भारतीय टीम को बदलने कि मांग की जा रही है। वहीं इस लिस्ट में पूर्व खिलाड़ी विरेन्द्र सहवाग का भी नाम सामने आया है। दरअसल पुर्व खिलाड़ी विरेन्द्र सहवाग ने भारतीय क्रिकेट मैनेजमेंट इशारों इशारों में कह दिया है की सीनियर खिलाड़ियों को बैठा कर उनके स्थान पर युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जाए।

वीरेंद्र सहवाग ने कहा, अगर इसी टीम के साथ भारत अगले विश्वकप में भी उतरेगी तो भारत को एक बार फिर हार का मुंह देखना पड़ेगा।

वीरेंद्र सहवाग ने कह दि यह बात

भारत के पूर्व विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि हमें नई पर विश्वास करना होगा जैसा हमने 2007 में किया था। वीरेंद्र सहवाग ने कहा,

‘मैं मानसिकता के बारे में बात नहीं करूंगा, लेकिन मैं निश्चित रूप से खिलाड़ियों मैं बदलाव देखना चाहता हूं। मैं अगले विश्वकप में कुछ चेहरे नहीं देखना चाहता। यह 2007 t20 वर्ल्ड कप में भी हुआ था। इतने सालों से खेलने वाले दिक्कत खिलाड़ी उस वर्ल्ड कप में नहीं गए थे। युवाओं का एक ग्रुप गया और किसी को उनसे कोई उम्मीद नहीं थी और मैं अगले t20 वर्ल्ड कप के लिए इसी तरह की टीम को देखना चाहता हूं, कोई भी उनसे जितने की उम्मीद नहीं करेगा, लेकिन वह टीम भविष्य के लिए होगी।’

अगर टीम में ऐसी होगी तो फिर से हार होगी

वीरेंद्र सहवाग ने आगे कहा, अगर चैट करता वही ट्यूब चले गए तो परिणाम भी वही होने वाले हैं। क्रिकबज से बातचीत करने के दौरान वीरेंद्र सहवाग ने कहा,

‘यदि आप सभी अपने भविष्य के बारे में सोचना शुरू करते हैं, तभी आप 2 साल के समय में एक टीम बना पाएंगे। मैं अगले वर्ल्ड कप में कुछ नान परफॉर्मिंग सीनियर को नहीं देखना चाहता। मुझे उम्मीद है कि चयनकर्ता ऐसे निर्णय लेंगे। लेकिन समस्या है यह है कि क्या यह चयनकर्ता अगले विश्वकप तक रहेंगे? एक चयन पैनल होगा, नया प्रबंधन, नया दृष्टिकोण, तो क्या वे बदलाव करेंगे? लेकिन एक बात निश्चित है कि अगर वे अगले विश्वकप मैं जाते हैं इसी टीम और ऐसी दृष्टिकोण के साथ, तो परिणाम भी यही होगा।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top