T20 वर्ल्ड कप अब तक काफी शानदार रहा है, क्योंकि इस विश्वकप में कई बड़े उलटफेर देखने को मिले. इसी वजह से कई बड़ी टीमों को भी इस टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता देखना पड़ा. भारत और जिंबाब्वे के बीच T20 वर्ल्ड कप 2022 का 42 वा मुकाबला मेजबान के मैदान पर खेला गया. जिसमें भारत ने जिंबाब्वे को 71 रनों से मात दी। टीम इंडिया ने जिंबाब्वे के खिलाफ मुकाबले से पहले इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह पक्का कर लिया था. क्योंकि नीदरलैंड की टीम ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर बहुत बड़ा उलटफेर कर दिया. इसी वजह से टीम इंडिया के खिलाफ मैच से पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर गई.
रविवार के दिन बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच एक और मैच खेला गया. जिसमें पाकिस्तान ने जीतकर सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया. इसी के साथ पॉइंट्स टेबल में पाकिस्तान की टीम पहले पायदान पर पहुंच गई. लेकिन जैसे ही भारत ने पाकिस्तान को हराया, उसी के साथ भारतीय टीम ने अंक तालिका मैं शीर्ष पर स्थान हासिल कर लिया.जिंबाब्वे के खिलाफ जीत हासिल कर, भारतीय टीम अंकतालिका के पहले स्थान पर पहुंच गई है क्योंकि भारत ने सबसे ज्यादा आठ मुकाबले जीते हैं. लेकिन दूसरे स्थान पर 6 अंक के साथ पाकिस्तान की टीम चली गई है. उसके बाद टीम इंडिया के चाहने वाले ने पाकिस्तान की खूब खिल्ली उड़ाई.
T20 वर्ल्ड कप: भारतीय फैंस ने उड़ाई पाक की खिल्ली
I’ve enjoyed India’s swing bowling so much this entire World Cup !! Right armed experienced Bhuvi and the left arm young Arshdeep swinging the ball both ways has been so enthralling to watch. India’s success in the knockouts will rely on them even more. #INDvsZIM #T20WorldCup pic.twitter.com/6ho3Vm1X0P
— Gaurav Nandan Tripathi 🜃 (@Cric_Beyond_Ent) November 6, 2022
first time watching a full match this time and the second innings made me want to tweet in appreciation for India’s bowling as well as sky’s batting
— Krishna Gangwal (@KrishnaGangwal2) November 6, 2022
Wonderful pace bowling from Team India @BCCI ,that’s a wonderful practice pre Semis.#INDvsZIM
— Deepak (@DeepakmehtaH) November 6, 2022
India bowling a treat up front here 👌
— Doug Black (@DougBlack7) November 6, 2022
टीम इंडिया दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला 10 नवंबर को इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी. वही पहले सेमीफाइनल मैच में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड का मुकाबला होगा. उन दोनों सेमीफाइनल में जो जो टीम को जीतेंगे. वह फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी. जो कि 13 नवंबर को मेलबर्न के मैदान पर खेला जाएगा. तो चलिए हम जानते हैं कि इंडियन समर्थकों ने पाकिस्तान के बारे में सोशल मीडिया पर क्या कहां.