टी20 का नया रिकॉर्ड, इतिहास में पहली बार बना एक मैच में 500 रन, डेवाल्ड ब्रेविस ने तोड़ा डिविलियर्स का रिकॉर्ड

टी20 क्रिकेट

टी20 क्रिकेट के एक मैच में पहली बार 500 रन बनता हुआ देखा गया। डेवाल्ड ब्रेविस दक्षिण अफ्रीका में खेली जा रही सीएसएटी टी20 चुनौती में टाइटन्स टीम की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए डेवाल्ड ब्रेविस कि शताकीय पारी के दम पे उनकी टीम ने तीन विकेट खोकर 231 रनों का विशालकाय स्कोर बनाया। टाइटन्स द्वारा दिए गए 231 रनों के लक्ष्य का पिछा करने उतरी नाइट्स टीम ने भी शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन वह केवल 231 रन ही बना पाई। इस तरह से मैच में कुल मिलाकर 501 रन बने। इससे पहले साल 2016 में न्यूजीलैंड में खेले गए सुपर स्मैश के मैच में सबसे ज्यादा टी20 मैच में रन बनाने का रिकॉर्ड 497 का था।

टी20 क्रिकेट में नहीं हुआ था ऐसा

साउथ अफ्रीका की टाइटन्स टीम की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए, डेवाल्ड ब्रेविस ने 162 रनों की आतिशी पारी खेली और दक्षिण अफ्रीका की ओर से टी20 में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए। दिग्गज खिलाड़ी एबी डिविलियर्स भी ऐसा नहीं कर पाए थे।

आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियन टीम की तरफ से खेलने वाले डेवाल्ड ब्रेविस ने इस मैच में 57 गेंद में 162 रनों की आतिशी पारी खेली, इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 284 का रहा और उन्होने 13 चौके और 13 छक्कों की मदद से 130 रन बाउंड्री से बटोरे। जवाबी हमला करते हुए नाइट्स टीम की ओर से बल्लेबाजी करने उतरे गिहान क्लोटे ने 51रन बनाए लेकिन उसके बाद टीम ये मुकाबला हार गई।

बने सबसे तेज 150 रन बनाने वाले खिलाड़ी

डेवाल्ड ब्रेविस टी20 मैच में सबसे तेज 150 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होने 52 गेंदों का सामना करते हुए अपने 150 रन पूरे किए। इसी के साथ उन्होने वेस्टइंडीज टीम के खतरनाक खिलाड़ी क्रिस गेल को पीछे छोड दिया है। साल 2013 में आरसीबी टीम की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए पुणे के खिलाफ क्रिस गेल ने 53 गेंद में ऐसा किया था। उस मैच में उन्होने नाबाद 175 रनो की पारी खेली थी। यह टी20 के किसी भी बल्लेबाज की सर्वश्रेष्ठ पारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top