IND VS SA: आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 मे भारतीय क्रिकेट टीम अपना तीसरा मैच दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ खेल रही है। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, लेकिन उनका यह फैसला भारतीय टीम के लिए अच्छा सबित नहीं होता दिख रहा है। भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज़ ताश की पत्नियों की तरह दक्षिण अफ्रीका टीम के सामने बिखरते हुए दिखें। भारतीय टीम की तरफ से केवल सूर्य कुमार यादव ने शानदार पारी खेली। इस दौरान उन्होने अपना अर्धशतक पूरा किया। भारतीय क्रिकेट टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 133 रनों का लक्ष्य दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के सामने रखा है।
IND VS SA: भारत के बल्लेबाजों ने किया खराब प्रदर्शन
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे भारतीय टीम की ओपनिंग जोड़ी रोहित शर्मा और केएल राहुल ने जल्दी ही अपना विकेट गावा दिया। कप्तान रोहित शर्मा ने 14 गेंद में केवल 15 रन बनाए। भारतीय टीम के उपकप्तान केएल राहुल इस मैच में भी फ्लॉप साबित हुए हैं, केएल राहुल ने बल्लेबाजी करते हुए केवल 9 रन अपने खाते में अंकित किए, उसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम के रन मशीन कहे जाने वाले विराट कोहली इस मैच में कुछ खास परफॉर्मेंस नहीं दीखा पाए और 12 रन बनाकर लुंगी एनगिडी द्वारा आउट हो गए।
उसके बाद कृज पर आए सूर्य कुमार यादव जिन्होने भारतीय क्रिकेट टीम की पारी को संभलते हुए 40 गेंद में 68 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। इस दौरान अनहोन 3 छक्के और 6 चौके भी लगाएं और उनका स्ट्राइक रेट 170.00 का था। लेकिन सूर्य कुमार यादव ने 18 ओवर की पांचवी गेंद पर अपना विकेट गावा दिया। उसके बाद भारतीय टीम के बचे हुए बल्लेबाजों ने भारतीय क्रिकेट टीम का स्कोर 133 तक पहुंचाया, और 134 रनो का लक्ष्य दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के सामने रखा।