आईसीसी t20 वर्ल्ड कप 2022 का 19वा मुकाबला श्रीलंका ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया. जिसमें आस्ट्रेलिया में श्रीलंका को 7 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की. इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया की यह पहली जीत है। ऑस्ट्रेलिया कि इस जीत के हीरो मार्कस स्टोइनिस रहे। एरोन फिंच ने इस मैच में बेकार प्रदर्शन किया। इस मैच में मार्कस स्टोइनिस ने 18 गेंदों में चार चौके तथा 6 छक्के की मदद से तेजतरार 59 रनों की पारी खेली. मार्कस स्टोइनिस ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं उन्होंने मात्र 17 गेंदों में अर्धशतक लगाया हैं।
मार्कस स्टोइनिस के अलावा ग्लेन मैक्सवेल ने 12 गेंदों में 23 रन, डेविड वार्नर 10 गेंदों में 11 रन तथा मिशन मार्श ने 17 गेंदों में 17 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया कप्तान एरोन फिंच ने 42 गेंन्दो में 31 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं श्रीलंका की ओर से वानिंदू हसारंगा सबसे महंगे साबित हुए उन्होंने अपने करियर का सबसे महंगा स्पेल दिया उन्होंने 3 ओवर में 53 रन लुटाए।
ऑस्ट्रेलिया ने पहले टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जो कि काफी सही साबित हुआ. वही टांस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम नेट 30 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाई. जिसका जवाब मैं आस्ट्रेलिया ने 16.3 ओवर में 3 विकेट खोकर 158 रन बनाकर जीत हासिल कर ली।
एरोन फिंच ने मार्कस स्टोइनिस की तारीफ
मैच देखने के बाद ऑस्ट्रेलिया कप्तान एरोन फिंच ने किसने कहा,
“बहुत खुश. मेरी पारी असामान्य थी, खराब थी. मैं गेंद को हिट नहीं कर सका. जिस तरफ से हमने बल्ले से संपर्क किया वह और लक्ष्यठीक था. यह वहां एक लंबा रास्ता तय करने जैसा था, अगर हम इससे उबर सकते थे, तो पारी के पिछले छोड़ को सेट को करना महत्वपूर्ण था. अच्छा होता अगर मैंने पहले तेज खेला होता. उन्होंने कठिन है लेंथ से गेंदबाजी की, यह कठिन था. इतना बड़ा मैदान है, खड़े होकर बाउंड्री पर करना कठिन था. 2 अंक पाकर अच्छा लगा।
एरोन फिंच मार्कस स्टोइनिस की तारीफ करते हुए कहा,
“उसकी (स्टोइनिस) यह काफी खास पारी थी. उस इरादे से बाहर आना मुख्य बात है. जब आप बल्लेबाजी करने उतरते हैं और क्रीज पर मौजूद होते हैं, तो टी-20 क्रिकेट में आधी लड़ाई होती है. जब आपको वह कौन सा मिले जो उसके पास है, तो यह अच्छा कांम्बो है.(अगला मैच बनाम इंग्लैंड) हमेशा एक महंगा इवेंट, कोई भी प्रारूप, कहीं भी, इसके लिए तत्पर ।”