IND VS PAK: 23 अक्टूबर रविवर यानि आज दोपहर 1:00 बजे से आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 में भारतीय टीम अपना पहला मैच पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलती दिखेंगी। ग्रुप-बी का यह दूसरा मैच आज खेला जाएगा। दोनो ही टीमों के बिच काफ़ी ज्यादा प्रतियोगिता है और इसी के साथ दोनों ही टीम एक दूसरे को काफ़ी कड़ी टक्कर देती हुई दिखेंगी। दोनो ही टीम इस मैच में अपने बेस्ट प्लेइंग 11 प्लेयर्स के साथ उतरना चाहेंगी। आए जाते हैं क्या होगी दोनो टीम की प्लेइंग इलेवन…….
IND VS PAK: इस प्लेइंग 11 के साथ उतरेगी भारतीय टीम
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम इस मैच में अपने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ उतरेगी। क्रिकेट प्रशंसक है बात को लेकर ज्यादा उत्साहित है की विकेटकीपर के तौर पर कौन होगा। भारत बनाम पाकिस्तान मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के जगह दिनेश कार्तिक को मौका दिया जा सकता है। इस दौरान भारतीय क्रिकेट टीम काफ़ी मजबूत फॉर्म में है। एशिया कप 2022 में भारत बनाम पाकिस्तान के बिच दो मैच खेला गया था जिसमें से एक मैच भारतीय टीम ने अपने नाम दर्ज किया था।
इस प्लेइंग 11 के साथ उतरेगी पाकिस्तान टीम
बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने आखिरी बार भारतीय टीम को हराया था। उस समय पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पुरुष गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी टीम में शामिल नहीं थे। लेकिन अब वह प्लेइंग-11 का हिस्सा रहेंगे। जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम भी अपनी बेस्ट टीम के साथ उतरती नजर आएगी। इस महामुक़ाबले में दोनों ही टीम काफ़ी अच्छी स्थिति में है।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह।
पाकिस्तान- मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम, शान मसूद, हैदर अली, आसिफ अली, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ।