IND vs PAK: आईसीसी t20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 23 अक्टूबर को खेला जाएगा. जो कि काफी रोमांच से भरा होता है जिसकी दोनों ही देशों के फैंस कई दिनों से प्रतीक्षा कर रहे हैं. वहीं पहली बार रोहित शर्मा बतौर कप्तान टी-20 वर्ल्ड कप के मुकाबले में वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के इरादे से उतरेंगे. पाकिस्तान के खिलाफ अपने पहले मुकाबले में ही भारतीय टीम को एक बड़ी कमजोरी दूर करनी होगी. जो की पाकिस्तान के खिलाफ भारत को काफी मुश्किल में डाल सकती है।
IND vs PAK: भारत की ये कमजोरी
भारत के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने अभी तक अपने नाम के अनुसार अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है. वे साउथ अफ्रीका तथा ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध टी-20 मुकाबले में बुरी तरह से फ्लॉप रहे थे. वहीं उन्होंने वार्म अप मैच में भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए और काफी महंगे साबित हुए थे. वही कप्तान रोहित शर्मा को इनकी फार्म को लेकर चिंता हो रही है. वहीं इनकी जगह अर्शदीप सिंह को मौका दिया जा सकता है।
लय में नहीं है भुवनेश्वर कुमार
भारत के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार भी लय में नहीं दिखाई दे रहे हैं उन्होंने एशिया कप 2022 में बिल्कुल भी लय में दिखाई नहीं दिए थे जिससे कि भारतीय टीम डेथ ओवरों को लेकर चिंता में पड़ गई है. जिसका जल्दी से जल्दी समाधान निकलना होगा, वरना इसके विरोधी टीम पाकिस्तान इसका फायदा जरूर उठा सकती है।
भारत का पलड़ा भारी
इंडिया और पाकिस्तान के बीच अभी तक 11 t20 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से भारतीय टीम 8 मैचों में जीत हासिल की है, वहीं पाकिस्तान टीम सिर्फ 3 मुकाबलों में जीतने में सफल रहीं हैं. भारतीय बल्लेबाजी सारी दुनिया में प्रसिद्ध मानी जाती है जिसमें रोहित शर्मा,के एल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव जैसे बल्लेबाज है तो, वहीं पाकिस्तानी गेंदबाजी के लिए प्रसिद्ध है ऐसे में पाकिस्तान के गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी, हैरिस राउफ जैसे गेंदबाज हैं. अतः भारतीय बल्लेबाजों तथा पाकिस्तानी गेंदबाजों के बीच हमें कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी।