भारतीय टीम अपने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ वार्म अप मैच में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को 6 रनों से मात दे दी। यह मैच काफी दिलचस्प था क्योंकि, दोनों टीमें एक दूसरे को काफ़ी कड़ी टक्कर दे रही थी लेकिन आखिरी में भारतीय टीम ने रोमानचक तारिके से जीत हासिल कर ही ली। मैच के ठीक बाद भारतीय टीम के रन मशीन कहे जाने वाले विराट कोहली क्रिकेट ग्राउंड अभ्यास करते हुए नजर आए। इस दौरान बात केवल यही तक नहीं रही बाल्की, पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम भी विराट कोहली के साथ अभ्यास करने लगे जिसके बाद, इन दोनों खिलाड़ियों की प्रैक्टिस वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा वायरल हो गया है।
विराट कोहली ने बाबर के साथ की नेट प्रैक्टिस
भारतीय क्रिकेट टीम के पिछले कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया खिलाफ मैच में जीत हासिल करने के बाद ऑस्ट्रेलिया के गाबा शहर के क्रिकेट स्टेडियम में लगभग 40 मिनट तक जमकर अभ्यास कीया। भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से विराट एक ऐसे बलेबाज थे जो पूरे क्रिकेट ग्राउंड पर अकेले अभ्यास कर रहे थे। उस समय भारतीय टीम के कोच विक्रम राठौर विराट को अभ्यास में मदद कर रहे थे।
लेकिन विराट के अभ्यास के दौरान, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम वहा आ पहुचे और विराट के साथ अभ्यास करने लागे। बाबर के साथ वहा पाकिस्तान क्रिकेट टीम के विकेटकीपर और गेंदबाज मोहम्मद रिजवान भी अभ्यास करने आ पाहुचे। इस दौरान पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम और भारतीय टीम के रन मशीन कहे जाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली दनादन शानदार शॉट्स खेलने लगे। दोनों खिलाड़ी का वीडियो ऑफ सोशल मीडिया प्रति कफी धूम मचाता हुआ दिख रहा है, और लगातार याह वीडियो सोशल मीडिया पर और ज्यादा वायरल होता ही जा रहा है।