19 अक्टूबर यानी कि आज भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा वार्म अप मैच खेलने के लिए उतरेगी. यह मैच गाबा मैदान में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समय अनुसार 1:30 बजे आरंभ होगा तथा टॉस 1:00 बजे ही किया जाएगा. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिले 6 रनों से जीत को आज न्यूजीलैंड के सामने भी बरकरार रखने की कोशिश करना चाहेगी. भारतीय टीम अपने टॉप 3 बल्लेबाज विराट कोहली केएल राहुल तथा सूर्यकुमार यादव को रेस्ट देना चाहेगी. आइए जानते हैं आज होने वाले ड्रीम 11 टीम के बारे में
भारत और न्यूजीलैंड के मैच डिटेल्स
भारत और न्यूजीलैंड के बीच t20 वर्ल्ड कप 2022 का वार्म अप मैच बुधवार 19 अक्टूबर यानी कि आज दोपहर 1:30 बजे से ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन के गाबा मैदान में खेला जाएगा।
मैच के लिए पिच रिपोर्ट
ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन का गाबा मैदान हमेशा से बल्लेबाजी के लिए अनुकूल माना जाता है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को ही फायदेमंद बताई जा रही हैं. इस मैच में दोनों ही टीमों की ओर दबदबा देखने को मिल सकते हैं. मैच के शुरुआती ओवर में ही फैसल को फायदा मिल सकता है।
भारत के संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), के एल राहुल (उप कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक(विकेटकीपर), अक्षर पटेल, भुनेश्वर कुमार, हर्षदीप सिंह, मोहम्मद शमी तथा युजवेंद्र चहल।
न्यूजीलैंड के संभावित प्लेइंग इलेवन
फिन एलन, मार्टिन गप्टिल, केन विलियमसन (कप्तान), प्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, माइकल ब्रेसवेल, मेचेल सैटनर, एडम मिल्ने, ईश सोढी, लौकी फर्गुसन तथा टीम साउदी।