“नाम याद रखना” सचिन के ट्वीट पर नामीबिया के कप्तान ने दिया ऐसा जवाब, फैन हुआ पूरा भारत

सचिन

नामीबिया बनाम श्रीलंका मैच के बाद भारत के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी निमिया की शानदार जीत से कायल हो गए। अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करके सचिन ने लिखा कि इस मैच के बाद निमिबिया ने पूरी दुनिया को यह बता दिया है की,- नाम याद रखना’। ICC T20 विश्व कप 2022 के पहले क्वालीफायर मुक़ाबले में बड़ी दिलचस्प चीजे देखने को मिली। एशिया कप 2022 की चैंपियन राह चुकी श्रीलंकाई टीम को निमिबीया टीम ने आसानी से 55 रनो से हरा दिया। इस जीत के बाद मैं टीम के कप्तान गेरहार्ड इरैस्मस काफ़ी भावुक हो गाये।

पूरी दुनिया में उनकी पूरी दुनिया में उनकी जीत की डंकार सुनायी दी। भारतीय टीम के महान क्रिकेटर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी उनकी शानदार जीत पर उन्हें बधाई दी। सचिन तेंदुलकर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट में कहा की- निमिया ने यह मैच जीत कर पूरी दुनिया को यह बता दिया है की, ‘नाम याद रखना’। सचिन तेंदुलकर को अपने इस ट्वीट पर दुनियाभर से क्रिकेट प्रशंसकों, क्रिकेटरों में सराहना दी है। जब निमिबिया के कप्तान को इस बारे में पता चला तो उन्होने सचिन के ट्वीट पर जवाब दीया और कहा- नाम याद रखना।

सचिन के ट्वीट पर निमिबिया के कप्तान ने ये कहा

सुपर 12 स्टेज में जीत हासिल करना चाहते हैं

श्रीलंका और निमीबिया क्रिकेट टीम के बीच मैच के बाद, मैच के बाद प्रोजेक्शन सेरेमनी में निमीबिया के कप्तान गेरहार्ड इरैस्मस ने जीत का शेर अपने सभी क्रिकेट खिलाड़ी को दिया लेकिन कहा की हमारी टीम के दिमाग में एक बड़ा लक्ष्य है, जिसमे आगे उन्होने कहा कि।..

“यह एक अविश्वसनीय साहसिक कार्य था। पिछले वर्ष हमारे लिए गुरु की तरह सबित हुआ जिससे हमने बहुत कुछ सीखा है, हमने एक शानदार शुरुआत की, लेकिन इस टूर्नामेंट में हमने अपने ऊपर बहुत कम करना बाकी है। टी20 वर्ल्ड कप 2022 का पहला मैच हमारे लिए अच्छा सबित हुआ है, और हम आगे सुपर 12 स्टेज के लिए क्वालिफाई करना चाहते हैं।”

श्रीलंका के लिए मैच जितना अब है जरुरी

निमीबिया क्रिकेट टीम का अगला मुकाबला नीदरलैंड के साथ 18 अक्टूबर यानि आज होगा और उसके बाद 20 अक्टूबर को यूएई के खिलाफ खेलती हुई नजर आएगी। दूसरी तरफ श्रीलंकाई टीम का अगला मैच 18 अक्टूबर को यूएई क्रिकेट टीम के साथ होगा और फिर 20 अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ होगा। श्रीलंकाई टीम को अपना अगला मैच हर हाल में जीतना होगा नहीं तो उसके लिए टी20 विश्व कप 2022 में खेलना मुश्किल हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top