सैयद मुश्ताक अली t20 ट्रॉफी 2022 में रजत पाटीदार जबरदस्त बल्लेबाजी कर रहे हैं. 16 अक्टूबर को मध्य प्रदेश तथा रेलवे के बीच राजकोट में खेले गए मैच में रजत पाटीदार ने 92 रन की धुआंधार पारी खेलकर तहलका मचा दिया है.
पाटीदार ने 11 गेंदों में लगाए 62 रन
भारत के घरेलू टूर्नामेंट में मध्यप्रदेश और रेलवेज के बीच खेले गए मैच में, रजत के सामने रेलवेज के गेंदबाज काफी पस्त दिखाई दे रहे थे. पाटीदार ने 40 गेंदों में दो चौके और 9 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 92 रन की धुआंधार पारी खेलकर अपनी टीम को 190 के स्कोर तक पहुंचाया। वही रजत ने अपने तीसरे मैच में दूसरा शतक लगाया।
रजत पाटीदार ने केवल बाउंड्री से ही 11 गेंदों में 62 रन बना दिए थे. इस मैच मे मध्य प्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 190 रन बना दिए, जिसके जवाब में उतरी रेलवेज की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर मात्र 176 रन ही बना पाए. जिससे रेलवेज को 14 रनों से हार का सामना करना पड़ा। पाटीदार ने रेलवे से पहले उत्तराखंड के खिलाफ 13 गेंदों में 23 रन तथा मुंबई के खिलाफ उन्होंने 35 गेंदों में 67 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी।
पाटीदार भारत के लिए जल्दी खेल सकते हैं
हाल ही में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए वनडे श्रृंखला में रजत पाटीदार भी 15 सदस्यों का हिस्सा थे, वही इस सीरीज को भारत ने शिखर धवन की कप्तानी में 2-1 से अपने नाम की थीं. हालांकि इस सीरीज में रजत को डेब्यू करने का मौका नहीं मिला। वही आईपीएल 2022 में पाटीदार ने आरसीबी खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी की थी. आई पी एल 2022 में रजत ने आठ मुकाबलों में 55.50 की औसत से 333 रन बनाए थे जिसमें एक शतक तथा 2 अर्थ शतक और 1 शतक शामिल था. पाटीदार के फॉर्म को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द ही वें भारतीय टीम में डेब्यू कर सकते हैं।