BCCI ने नहीं दिया मौका तो रोहित ने भी नहीं समझी अहमियत, तोड़ा रोहित का 264 रनो का रिकॉर्ड और जड़े 70 गेंदों में 268 रन

रोजाना क्रिकेट में कई रिकॉर्ड बनते हैं और कई रिकॉर्ड टूटते हैं। दरअसल बात यह है कि इंग्लैंड के होम ग्राउंड पर एक वनडे टूर्नामेंट खेला गया था जिसका नाम चेल्टनहैम और ग्लूसेस्टर ट्रॉफी जो की सरे और ग्लैमोरगन के बिच 19 जून 2002 में खेला गया था। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सरे टीम ने 438 रनों का विशालकाय स्कोर खड़ा कर दिया। इतने बड़े विशाल का स्कोर में अहम भूमिका निभाया अली ब्राउन ने जिन्होने मात्र 160 गेंदो पर 268 रन जड़ दीये। इस दौरान अपने बल्ले से 30 चौके और 12 छक्कों की मदद से 192 रन ऐसे ही बना लिए।

इसके अलावा सरे टीम की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए इयान वार्ड ने केवल 95 गेंदें प्रति 8 चौके और 4 छक्कों की मदद से 97 रन की पारी को अंजाम दिया, और इसी के साथ ही अली ब्राउन के साथ 286 रनों कि अच्छी पार्टनरशिप निभाई।

देखें अली ब्राउन की पारी

केवल 9 रन दूर रह गई ग्लैमौरगन

 

438 रन देखकर यह मुकबाला एक तरफ़ा लग रहा था लेकिन, ग्लैमौरगन टीम ने अपना पुरा जान मैच में लगा दिया, और बल्लेबाजी के दौरान उनकी टीम के बल्लेबाज़ो ने 2 सेंचुरी भी लगा डाले। लेकिन सेरे द्वारा दिए गए लक्ष्य से केवल 9 रन दूर रे गए और 429 पर ऑल आउट हो गए। अपने टीम के लिए कप्तानी पारी खेलते हुए रॉबर्ट क्राफ्ट में 69 बॉल पर 119 रनो की शानदार पारी खेली जिसमें उन्होने 18 चौके और 3 छक्के लगाए। उनके अलावा टीम से बल्लेबाजी करते हुए डेबिट मदद ने भी 78 गेंदों में 102 रनों की अच्छी परी खेली। जिस्में उनके 10 चौके और 3 छक्के शामिल हैं।

बाकी कई बल्लेबाज ने अपना अहम रोल निभाया। इसी प्रकर इस दिन 867 रन कुल मिलाकर बने जो की एक दिवसीय इतिहास में वर्ल्ड रिकॉर्ड था। एडीसी के साथ अली ब्राउन की 268 रनों की शानदार पारी वनडे इंटरनेशनल में कीर्तिमान पारी सबित हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top