जीत के बाद भी इस खिलाड़ी की उड़ी धज्जियाँ, गेम देख भड़के फैंस बोले-“किस हक से खेलता है ये इसे निकाल बाहर फेंको तुरंत”

Ind vs Sa

Ind vs Sa : भारत और साउथ अफ्रीका साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला कल रांची में खेला गया था पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका ने भारत 9 रनों से भारतीय टीम को हराया तो वही दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका को 25 गेंद शेष रहते हुए 7 विकेट से हराकर अपना हिसाब बराबर कर लिया। टास जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही साउथ अफ्रीका के दोनों बल्लेबाज और प्ले में ही पवेलियन लौट गए जिसके बाद पारी को एडम मारक्रम तथा रिजा हेंड्रिक्स ने संभाला और 129 रनों की साझेदारी करते हुए साउथ अफ्रीका को 278 रनों के विशाल स्कोर तक पहुंचाया।

Ind vs Sa के मैच में इस खिलाड़ी पर भड़के फैंस

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत खास अच्छी नहीं रही उनके दोनों ओपनर भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और पवेलियन लौट गए उसके बाद ईशान किशन ने 93 तथा श्रेयस अय्यर ने 113 रनो की पारी खेल भारत को जीत के करीब पहुंचाया तो वही बची कुची कसर संजू सैमसन ले 30 रनों की पारी खेल कर पूरी कर दी। संजू सैमसन तथा श्रेयस अय्यर नाबाद पवेलियन लौटे।

भारत की जीत के बाद फैंस ने श्रेयस अय्यर तथा ईशान किशन की जमकर तारीफ की और भारतीय फैंस ने कहा कि इस पारी की बदौलत इशान किशन तथा श्रेयस अय्यर को तीनों फॉर्मेट में मौका देना चाहिए।

वहीं भारत की जीत के बाद फैंसो ने आवेश खान को जब ट्रोल किया पिछले 4 मैचों में से 3 मैचों में आवेश खान ने 1 भी विकेट नहीं लिए वही हर मैच में भी महंगी साबित हो रहे हैं वहीं भारतीय टीम मे इस खिलाड़ी को बाहर कर किसी उम्दा खिलाड़ी को शामिल करने की फैंसो द्वारा मांग की जा रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top